Top News

माँ शक्ति के आशीर्वाद से शक्ति रानी शर्मा ने किया चुनावी शंखनादएक दिल ले के आयी हूँ हजारों के दिलों में बसना चाहती हूँ - शक्ति रानी शर्माआप विद्यायक चुनिए विद्यायक के साथ एक सांसद भी आपकी सेवा में रहेगा- कार्तिकेय शर्मा

माँ शक्ति के आशीर्वाद से शक्ति रानी शर्मा ने किया चुनावी शंखनाद

एक दिल ले के आयी हूँ हजारों के दिलों में बसना चाहती हूँ - शक्ति रानी शर्मा

आप विद्यायक चुनिए विद्यायक के साथ एक सांसद भी आपकी सेवा में रहेगा- कार्तिकेय शर्मा

8 तारीख तक भय फैलाने वाले और नशे का कारोबार करने वाले छोड़ दे कालका- कार्तिकेय शर्मा

रिपोर्ट : अख्तर फारूकी,अजीत सिंह

कालका, पिंजौर : हरियाणा विधानसभा चुनाव को लेकर जहां एक तरफ सभी पार्टियों में चुनावी सर गर्मी तेज हो गई है वहीं दूसरी तरफ कालका से भाजपा प्रत्याशी शक्ति रानी शर्मा ने आज एचएमटी पिंजौर से लेकर कालका माता मंदिर तक रोड शो निकाला जिसमें भारी संख्या में उनके समर्थक व पार्टी के कार्यकर्ता शामिल हुए इसके साथ ही शक्ति रानी शर्मा ने कालका माता मंदिर में माथा टेका और माता रानी का आशीर्वाद लिया इसके बाद शक्ति रानी शर्मा ने पिंजौर स्थित उनके चुनावी कार्यालय में हवन यज्ञ किया और इसके बाद चुनाव कार्यालय का उद्घाटन किया गया। इस मौके पर पूर्व केंद्रीय मंत्री विनोद शर्मा राज्यसभा सांसद कार्तिकेय शर्मा मौजूद रहे। 

वहीं मौके पर पत्रकारों से बातचीत करते हुए शक्ति रानी शर्मा ने कहा कि कालका विधानसभा क्षेत्र से उनका पुराना गहरा नाता है वह कालका के हर वर्ग को अपने साथ लेकर चलेंगी , कालका की समस्याओं का भी निवारण करेंगी। इसके साथ उन्होंने कहा कि कार्यकर्ताओं में भारी उत्साह देखने को मिला है , कालका के विकास का रोड मैप तैयार कर लिया गया है उन्होंने कहा कि कालका में स्वास्थ्य, शिक्षा रोजगार को लेकर जो भी मांगे है उन्हें पूरा करवाने का काम किया जाएगा ।   उन्होंने विधानसभा से बाकी प्रत्याशियों  को लेकर कहा कि सामने वाले को कभी भी कमजोर नहीं समझना चाहिए।  शक्ति रानी शर्मा  ने कहा कि भाजपा ने अपने सशक्त उम्मीदवारों की लिस्ट जारी की है वहीं दूसरी तरफ विपक्षी दलों की लिस्ट बार-बार रिवाइज हो रही है। शक्ति रानी शर्मा ने कहा तमाम  लोगो का आज दिल से धन्यावाद में भाजपा की प्रत्याशी बन कर आज कालका पहुंची हूँ मै भाजपा पार्टी आला कमान का दिल से धन्यावाद करती हूं आज कालका के कार्यकर्ता और लोगो का उत्साह देख के साफ दिख रहा है जनता हमारे साथ है ।जो जो समस्याएं है उनको जल्द से जल्द समाधान करने का काम किया जाएगा ।पार्टी का घोषणापत्र जल्द जांरी होगा कालका के विकास का रोडमैप उस घोषणा पत्र में रखा जाएगा । शक्ति रानी शर्मा ने कहा मैं एक दिल लेकर कालका आयी हूँ और मेरा लक्ष्य कालका के तमाम लोगो को दिल मे बसाना है।


इसके साथ ही विधानसभा चुनाव को लेकर राज्यसभा सांसद कार्तिकेय शर्मा ने कहा कि हम तमाम कार्यकर्ताओं का धन्यावाद  करते है जिन्होंने इतनी गर्मजोशी से शक्ति रानी शर्मा  का स्वागत किया । कालका का नंबर विधानसभा सूची में 1 नंबर पर  है और हमें इसे विकास में नम्बर 1 विधानसभा बनाना है ,आप एक विधायक चुनेगे आपको एक सांसद साथ मिलेगा ।रोजगार लगा के इस विधानसभा के युवाओं के लिए रोजगार के अवसर पैदा करना हमारा लक्ष्य है पूर्व केंद्रीय मंत्री विनोद शर्मा ने जैसे अम्बाला शहर का विकास किया वैसे ही हम कालका का विकास करेंगे  
कांग्रेस के बहकावे में ना आये जिस पार्टी ने देश के संविधान का अपमान किया जिन्होंने संविधान खत्म करने का काम किया आज वह संविधान हाथ मे लेकर चल रहे है इनके बहकावे में ना आये ,10 साल की ऐंटी ऐंकम्बसी का जिक्र कांग्रेस कर रही है पर  सरकार के काम ऐंटी ऐंकम्बसी को खत्म करके प्रदेश में पुनः सरकार बनाने का काम जनता करेगी 
कालका के तमाम मुद्दों , सेक्शन 7a, पानी का मुद्दा , एचएमटी का मुद्दतमम मुद्दों का हल निकालने का काम करेंगे 

सांसद कार्तिकेय शर्मा ने कहा 8 तारीख के बाद उन लोगो मे से कोई नही दिखेगा जो आज कालका में भय का माहौल बनाये और नशे का कारोबार कर रहे है 8 तारीख के बाद कालका भयमुक्त नशा मुक्त बनेगा ।सांसद कार्तिकेय शर्मा ने कहा कि देश  के सबसे बड़े स्टार प्रचारक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी है क्योंकि बीजेपी में उनसे बड़ा स्टार प्रचारक कोई हो ही नहीं सकता इसलिए हम हमेशा उन्हें अपने साथ लेकर चलेंगे इसके साथ उन्होंने कहा इसके अलावा और भी शीर्ष नेतृत्व के नेता चुनाव प्रचार में हिस्सा लेंगे । 


इसके साथ ही इस मौके पर भाजपा जिला अध्यक्ष दीपक शर्मा ने कहा कि हमारे समस्त कार्यकर्ता हमारे साथ हैं जो भी कार्यकर्ता नाराज है उन्हें भी मना लिया जाएगा क्योंकि सभी हमारे परिवार का हिस्सा है और हम सभी मिलकर यह चुनाव लड़ेंगे। उन्होंने कहा कि जब चुनाव टिकट की बात होती है तो पार्टी के सभी कार्यकर्ताओं को लगता है कि वह टिकट के हकदार हैं और वह पार्टी से टिकट मांग सकता है लेकिन टिकट किसी एक को ही अलोट होना होता है जिसको लेकर अन्य नेताओं के मन में नाराजगी उत्पन्न हो जाती है, क्योंकि टिकट दिए जाने का फैसला पार्टी के आला अधिकारी करते हैं। और नाराज कार्यकर्ताओं को भी मना लिया जाएगा और हम सभी एक ही झंडे के नीचे मिलकर विधानसभा चुनाव लड़ेंगे और जीतेंगे।


वहीं इस मौके पर आज कई गणमान्य हस्तियां शक्ति रानी शर्मा के चुनावी शंखनाद की साक्षी बनी जिनमे डॉ सिकन्दर राज्य सभा सदस्य, पूर्व केंद्रीय मंत्री विनोद शर्मा, दीपक शर्मा जिलाध्यक्ष  भाजपा, बंतो कटारिया प्रदेश उपाध्यक्ष, कृष्ण लाल लाम्बा चेयरमैन, ॐ प्रकाश देवीनगर चैयरमैन, श्याम लाल बंसल विधानसभा प्रभारी भाजपा, नरेश सेन विधानसभा संयोजक , भाग सिंह दमदमा वरिष्ठ नेता, पुरुषोत्तम गुलेरिया , नाराता राम मंडलाध्यक्ष , वीरेंद्र राणा महामंत्री, भुवनजीत मंडलाध्यक्ष, मदन धीमान मंडलाध्यक्ष, सुनील धीमान जिलाअध्यक्ष ओबीसी मोर्चा, अनुराधा वर्मा महिला मोर्चा अध्यक्ष, संजीव कौशल , पूनम कोहली इंद्र कुमार, गुलशन ठाकुर, कृष्ण अली, कनक रेखा, प्रीति जस्सल और  मीता सरकार इतियादी मौजूद रहे

Post a Comment

Previous Post Next Post