भारत सरकार के ड्रग इंस्पेक्टर राकेश कुमार शर्मा करेंगे गद्दी विरासत महोत्सव 2025 मे बतोर मुख्य अतिथि शिरकत
भारत सरकार के ड्रग इंस्पेक्टर राकेश कुमार शर्मा करेंगे गद्दी विरासत महोत्सव 2025 मे बतोर मुख्य अतिथि शिरकत
कालका 17 दिसंबर ( विपुल मंगला ) : कालका (हरियाणा) में गद्दी समाज की समृद्ध संस्कृति, परंपराओं और लोककला का भव्य उत्सव देखने को मिलेगा। गद्दी वेलफेयर सोसायटी कालका (पंजी.) की ओर से गद्दी विरासत महोत्सव 2025 का आयोजन 21 दिसम्बर 2025 को रेलवे सामुदायिक भवन, कालका में दोपहर 1 बजे से बड़े ही धूमधाम से किया जा रहा है।
इस ऐतिहासिक सांस्कृतिक महोत्सव में तेरा मेरा लगन फेम हिमाचल के सुप्रसिद्ध लोकगायक राज़ जैरी, प्रसिद्ध लोकगायिका सुजाता भारद्वाज, पवन ठाकुर, करतार सिंह, संदीप कपूर, विनोद जरयाल, अजय शर्मा, रितिका कौशल तथा शाहपुर का ब्रदर्स बैंड मंच से गद्दियाली गीतों की शानदार प्रस्तुतियाँ देकर श्रोताओं को मंत्रमुग्ध करेंगे। कार्यक्रम में गद्दियाली लोकधुनों की गूंज से कालका का वातावरण पूरी तरह हिमाचली रंग में रंग जाएगा।
इस आयोजन के लिए सोसायटी के अध्यक्ष राकेश शर्मा, महासचिव डॉ. करनैल सिंह, मुख्य सलाहकार गगन सिंह चौहान सहित पूरी आयोजन समिति ने समाज के सभी लोगों को सपरिवार आमंत्रित किया है। समिति के अन्य पदाधिकारियों में डिम्पल शर्मा (उपाध्यक्ष), दया राम (कोषाध्यक्ष), मोहिंदर सिंह (सह सचिव) तथा रुमाल सिंह (कमेटी सदस्य) भी सक्रिय रूप से आयोजन को सफल बनाने में जुटे हैं।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में राकेश कुमार शर्मा, ड्रग इंस्पेक्टर (भारत सरकार) अपनी गरिमामयी उपस्थिति दर्ज करवाएंगे। वहीं विशिष्ट अतिथि के रूप में मनोज कुमार (एक्ज़ीक्यूटिव इंजीनियर, आईडीएसई ), राजेंद्र कुमार (एम.डी., शिवा इंटीरियर, बद्दी) और अमिता शर्मा (एम.डी., ऑक्सीजन एनालिटिकल लेबोरेट्रीज़, बद्दी) उपस्थित रहेंगे।
इसके अतिरिक्त विशेष अतिथि के रूप में मृणाल यादव (एम.डी., सिग्मा सॉफ्टजेल ग्रुप, बद्दी), मुनीश राजोरा (एम.डी., प्लेना रेमेडीज़, बद्दी), मनीष कुमार शर्मा (एम.डी., राज इलेक्ट्रॉनिक्स, कालका) तथा पुष्प कुमार (प्रदेश सचिव, हिमालय परिवार, हिमाचल प्रदेश) कार्यक्रम की शोभा बढ़ाएंगे।
महोत्सव का एक और प्रमुख आकर्षण पारंपरिक कांगड़ी धाम रहेगा, जिसमें हिमाचली व्यंजनों का स्वाद भी लोगों को मिलेगा। यह आयोजन हरियाणा में पहली बार गद्दी समाज की कला, संस्कृति और विरासत का अनोखा संगम प्रस्तुत करेगा।
गद्दी वेलफेयर सोसायटी कालका ने सभी सम्मानित समाजबंधुओं एवं स्थानीय निवासियों से अपील की है कि वे अधिक से अधिक संख्या में पहुँचकर इस ऐतिहासिक गद्दी विरासत महोत्सव 2025 को सफल बनाएं और अपनी सांस्कृतिक विरासत पर गर्व महसूस करें।
Comments
Post a Comment