कालका में गद्दी विरासत महोत्सव 2025 का ऐतिहासिक आयोजन, गद्दी वेलफेयर सोसायटी कालका की उत्कृष्ट संगठन क्षमता की सराहना

कालका में गद्दी विरासत महोत्सव 2025 का ऐतिहासिक आयोजन, गद्दी वेलफेयर सोसायटी कालका की उत्कृष्ट संगठन क्षमता की सराहना
कालका , दिसंबर  ( विपुल मंगला ) :
गद्दी वेलफेयर सोसायटी कालका (पंजी.) द्वारा रेलवे सामुदायिक भवन, कालका में आयोजित गद्दी विरासत महोत्सव 2025 गद्दी समाज की संस्कृति, परंपराओं एवं सांस्कृतिक विरासत को सहेजने की दिशा में एक अत्यंत सफल, अनुकरणीय एवं प्रशंसनीय आयोजन सिद्ध हुआ। दोपहर 1 बजे से आरंभ हुए इस भव्य सांस्कृतिक महोत्सव में गद्दी समाज की लोककला, सांस्कृतिक चेतना और सामाजिक एकता का प्रभावशाली प्रदर्शन देखने को मिला।
कार्यक्रम का संपूर्ण आयोजन गद्दी वेलफेयर सोसायटी कालका की मजबूत संगठन क्षमता, सुव्यवस्थित प्रशासन, अनुशासित कार्यप्रणाली एवं सामूहिक सहयोग का उत्कृष्ट उदाहरण रहा। सोसायटी के अध्यक्ष राकेश शर्मा, महासचिव डॉ. करनैल सिंह, मुख्य सलाहकार गगन सिंह चौहान तथा पूरी आयोजन समिति की योजनाबद्ध तैयारी के चलते कार्यक्रम हर दृष्टि से सफल रहा।

महोत्सव में तेरा मेरा लगन फेम सुप्रसिद्ध गायक राज़ जैरी, हिमाचली लोकगायिका सुजाता भारद्वाज, पवन ठाकुर, संदीप कपूर, अजय शर्मा, प्रवीन कपूर, करतार सिंह, विनोद जरयाल, रितिका कौशल तथा शाहपुर का ब्रदर्स बैंड ने गद्दियाली गीतों की शानदार प्रस्तुतियों से समूचे वातावरण को सांस्कृतिक रंग में रंग दिया।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राकेश शर्मा (ड्रग इंस्पेक्टर, भारत सरकार) रहे। उनके आगमन पर गद्दी वेलफेयर सोसायटी कालका के पदाधिकारियों एवं सदस्यों द्वारा पुष्पगुच्छ, मालाएं, बैच, पारंपरिक शॉल-टोपी एवं स्मृति चिन्ह भेंट कर अत्यंत गरिमामयी स्वागत किया गया। इसके पश्चात अतिथियों द्वारा मां सरस्वती के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलन एवं पुष्प अर्पण कर कार्यक्रम का विधिवत शुभारंभ किया गया।

बच्चों द्वारा पारंपरिक हिमाचली वेशभूषा में प्रस्तुत स्वागत नृत्य ने उपस्थित जनसमूह का मन मोह लिया। कार्यक्रम में सुकन्या की बेटी, मैत्री नृत्य, हरियाणवी नृत्य, महिलाओं द्वारा गद्दियाली कैटवॉक तथा अन्य रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियों ने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। यह सभी प्रस्तुतियां सोसायटी द्वारा समाज के हर वर्ग को मंच देने की सकारात्मक सोच को दर्शाती हैं।

सोसायटी की ओर से मंचासीन कलाकारों, आमंत्रित गायकों एवं उपस्थित मीडिया प्रतिनिधियों को स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर अजीत समाचार, चढ़दी कला टाइम्स टीवी, आवाज़-ए-हिमाचल टीवी, दैनिक भास्कर, अमर उजाला सहित विभिन्न मीडिया संस्थानों की गरिमामयी उपस्थिति रही।

विशिष्ट अतिथियों मनोज कुमार , राजेंद्र कुमार (एम डी शिवा इंटीरियर बद्दी), अमिता शर्मा (एम डी, ऑक्सीजन एनालिटिकल लैब), मृणाल यादव, मुनीश राजोरा, मनीष कुमार शर्मा एवं पुष्प कुमार (प्रदेश सचिव, हिमालय परिवार) ने गद्दी वेलफेयर सोसायटी कालका की कार्यशैली, अनुशासन एवं सामाजिक योगदान की खुले मंच से सराहना करते हुए इस आयोजन को गद्दी समाज की एकता और सांस्कृतिक पहचान को सशक्त करने वाला बताया।

महोत्सव के मुख्य अतिथि राकेश शर्मा (ड्रग इंस्पेक्टर, भारत सरकार) ने अपने संबोधन में  सबसे पहले उन्होंने सोसायटी के अध्यक्ष राकेश शर्मा, महासचिव डॉ. करनैल सिंह तथा पूरी टीम को इस भव्य आयोजन के लिए बधाई दी। उन्होंने बताया कार्यक्रम की व्यवस्थाएं, अनुशासन और सांस्कृतिक प्रस्तुतियां यह दर्शाती हैं कि गद्दी वेलफेयर सोसायटी कालका सामाजिक दायित्वों को अत्यंत जिम्मेदारी से निभा रही है। यह आयोजन गद्दी समाज की सांस्कृतिक जड़ों से जुड़ने का सशक्त मंच है, जहां नई पीढ़ी अपनी परंपराओं से परिचित हो रही है। अमिता शर्मा ने कहा कि महिलाओं, बच्चों और युवाओं की सक्रिय भागीदारी यह सिद्ध करती है कि सोसायटी समावेशी विकास और सामाजिक समरसता की दिशा में निरंतर कार्य कर रही है।

कार्यक्रम के समापन पर सभी अतिथियों एवं आगंतुकों ने पारंपरिक कांगड़ी धाम का आनंद लिया।  संपूर्ण कार्यक्रम का कुशल एवं प्रभावशाली मंच संचालन तरसेम जरयाल, एवं सरोज ठाकुर और मंच सहयोगी प्रशोतम और अमिता शर्मा, द्वारा किया गया। गद्दी वेलफेयर सोसायटी कालका द्वारा आयोजित यह महोत्सव न केवल एक सांस्कृतिक आयोजन रहा, बल्कि समाज की विरासत, संगठन शक्ति और सामाजिक एकजुटता का प्रेरणादायी उदाहरण भी बना।

Comments