दर्शन अकादमी कालका में वार्षिक उत्सव हर्षोल्लास से मनाया गया

दर्शन अकादमी कालका में वार्षिक उत्सव हर्षोल्लास से मनाया गया

कालका 22 दिसंबर ( विपुल मंगला )

दर्शन अकादमी कालका द्वारा 20 दिसंबर को अपना वार्षिक उत्सव बड़े हर्षोल्लास के साथ खेड़ा राम स्थित संगम पैलेस में आयोजित किया गया।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में अनिल दलाल (असिस्टेंट डायरेक्टर, स्कूल एजुकेशन, हरियाणा) तथा विशिष्ट अतिथि भूपेंद्र सिंह (वाइस प्रेसिडेंट, दर्शन एजुकेशन फाउंडेशन) उपस्थित रहे।

कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि द्वारा दीप प्रज्वलन कर किया गया। इसके पश्चात विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने स्वागत गीत प्रस्तुत कर अतिथियों का अभिनंदन किया। प्री-प्राइमरी विंग के नन्हे-मुन्ने बच्चों ने सरस्वती वंदना एवं एनिमल थीम पर आधारित आकर्षक नृत्य प्रस्तुति दी।
कार्यक्रम के मुख्य भाग में कक्षा 1 से 8 तक के विद्यार्थियों ने अभिनय एवं नृत्य के माध्यम से प्रेम, अहिंसा, दया, निस्वार्थ सेवा भावना, योग एवं खेलों के महत्व जैसे विषयों पर प्रभावशाली प्रस्तुतियाँ दीं, जिनसे दर्शक आत्मविभोर हो उठे।
मुख्य अतिथि ने बच्चों की प्रतिभा की भूरी-भूरी प्रशंसा करते हुए विद्यालय के प्रयासों को सराहनीय बताया और कहा कि दर्शन अकादमी विद्यार्थियों को मंच प्रदान कर उनके आत्मविश्वास को बढ़ावा दे रही है।
अंत में प्रधानाचार्य निखिल खुराना द्वारा सभी अतिथियों को स्मृति-चिह्न भेंट किए गए तथा कार्यक्रम के सफल आयोजन हेतु सभी का धन्यवाद किया गया। उन्होंने बताया कि विद्यालय विद्यार्थियों में प्रेम, सहानुभूति, दया एवं निस्वार्थ सेवा जैसे नैतिक मूल्यों के विकास के लिए प्रतिबद्ध है, ताकि बच्चे चरित्रवान नागरिक बनकर देश एवं समाज के निर्माण में अपनी भागीदारी निभा सकें।

Comments