कालका नगर परिषद क्षेत्र में 1 करोड़ 34 लाख रुपये के विकास कार्यों का भव्य शिलान्यास
कालका नगर परिषद क्षेत्र में 1 करोड़ 34 लाख रुपये के विकास कार्यों का भव्य शिलान्यास
कालका , दिसम्बर ( विपुल मंगला )
कालका विधानसभा के लिए एक ऐतिहासिक अवसर रहा। कालका नगर परिषद क्षेत्र में जन-सुविधाओं को मजबूत करने के उद्देश्य से कुल 1 करोड़ 34 लाख रुपये की लागत से कई महत्वपूर्ण विकास परियोजनाओं का शिलान्यास किया गया। यह पहल कालका विधानसभा को हरियाणा की अग्रणी विधानसभा बनाने की दिशा में एक और निर्णायक कदम है।
ये परियोजनाएँ केवल सड़कों अथवा गलियों का निर्माण भर नहीं हैं, बल्कि क्षेत्र के नागरिकों के जीवन को सरल, सुरक्षित और सुविधाजनक बनाने की दिशा में अत्यंत महत्वपूर्ण कदम हैं। बेहतर बुनियादी ढाँचा, स्वच्छता और आधुनिक सुविधाएँ—इन्हीं मूलभूत आधारों पर हमारा विकास दृष्टिकोण निरंतर आगे बढ़ रहा है।
जिन प्रमुख विकास परियोजनाओं का शिलान्यास हुआ—
वार्ड 25 – मुख्य पीडब्ल्यूडी सड़क, कालका से श्मशान घाट (राधे श्याम गौशाला) तक आईपीबी निर्माण — 23.26 लाख रुपये
वार्ड 9 – नैन्सी क्लॉथ हाउस से शिव मंदिर तक तथा अन्य स्थानों पर आईपीबी — 5.54 लाख रुपये
(2बी) अवतार से करण के घर तक एवं आसपास की गलियों में आईपीबी — 22.14 लाख रुपये
वार्ड 20 – मानकपुर देवीलाल के पास खेरा में गली निर्माण — 13.55 लाख रुपये
वार्ड 13 – विभिन्न स्थानों पर वर्षाशालिका ( रैन शेल्टर ) स्थापना — 12.91 लाख रुपये
(4बी) गांव डैमडामा – भगत राम एवं नराता के घर के पास आईपीबी — 10 लाख
(4सी) हिमशिखा कॉलोनी, पूजा–फौजी हाउस और संतोषी माता मंदिर के पास आईपीबी — 22.43 लाख रुपये
(4डी) चौहान कॉलोनी भोगपुर में गली निर्माण — 24.94 लाख रुपये
यह भी उल्लेखनीय है कि इससे पूर्व कालका नगर परिषद क्षेत्र में 21 करोड़ 66 लाख रुपये के विकास कार्यों का शिलान्यास किया जा चुका है, जो यह दर्शाता है कि कालका विधानसभा में विकास कार्य मात्र आज की प्राथमिकता नहीं, बल्कि निरंतर प्रगति का प्रतीक बन चुके हैं।
विधायक कालका शक्ति रानी शर्मा का वक्तव्य—
हमारी सरकार की प्राथमिकता हमेशा से जनसेवा रही है। हर वार्ड तक मूलभूत सुविधाएँ पहुँचना हमारा दायित्व है। मुख्यमंत्री हरियाणा नायब सिंह सैनी के निरंतर मार्गदर्शन और सहयोग के कारण कालका क्षेत्र में विकास की गति लगातार बढ़ रही है। मैं मुख्यमंत्री का हृदय से आभार प्रकट करती हूँ।
उन्होंने आगे कहा—
विकास की यह यात्रा यहीं थमने वाली नहीं है। आने वाले समय में भी इससे बड़े, विस्तृत और जन-हितैषी विकास कार्य निरंतर जारी रहेंगे। नई सड़कें, जल निकासी व्यवस्था, स्ट्रीट लाइट्स, सामुदायिक ढाँचा, खेल एवं शिक्षा से संबंधित कार्य—हर दिशा में योजनाबद्ध तरीके से प्रगति जारी है।
हमारा लक्ष्य कालका को हरियाणा की नंबर 1 विधानसभा के रूप में स्थापित करना है।
आम नागरिकों और पार्षदों की प्रतिक्रिया—
आज के कार्यक्रम में उपस्थित आम नागरिकों और नगर परिषद के पार्षदों ने भी विधायक शक्ति रानी शर्मा का हार्दिक धन्यवाद किया। क्षेत्रवासियों ने कहा कि इन विकास परियोजनाओं से लंबे समय से चली आ रही समस्याओं का समाधान होगा और स्थानीय स्तर पर सुविधाओं में उल्लेखनीय सुधार आएगा।
पार्षदों ने भी विधायक को क्षेत्र में निरंतर हो रहे विकास, उनके सक्रिय सहयोग और हर वार्ड की मांगों को प्राथमिकता देने के लिए अपनी कृतज्ञता व्यक्त की। उन्होंने कहा कि विधायक द्वारा दिए जा रहे निरंतर समर्थन से नगर परिषद क्षेत्र में वास्तविक और सकारात्मक परिवर्तन दिखाई दे रहा है।
अंत में विधायक शक्ति रानी शर्मा ने सभी नागरिकों, पार्षदों और जनप्रतिनिधियों का धन्यवाद करते हुए कहा—
आप सभी के सहयोग, विश्वास और जनभागीदारी से ही यह विकास यात्रा आगे बढ़ रही है। मिलकर हम कालका को नई ऊँचाइयों पर पहुँचाएँगे।
Comments
Post a Comment