जनसेवा को समर्पित कदम - विधायक शक्तिरानी शर्मा ने किया ₹13 करोड़ की परियोजनाओं का शिलान्यास ।
रिपोर्ट :
कालका विधानसभा क्षेत्र में विकास कार्यों को नई दिशा देते हुए क्षेत्र की लोकप्रिय एवं सक्रिय विधायक श्रीमती शक्तिरानी शर्मा ने लगभग ₹13 करोड़ की लागत से होने वाले विकास कार्यों का शिलान्यास किया। ये परियोजनाएँ क्षेत्र में आधारभूत संरचना को मजबूत बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगी।
शिलान्यास किए गए कार्यों में सबसे प्रमुख कालका–पिंजौर क्षेत्र की 6 मुख्य सड़कों पर स्ट्रीट लाइट लगाने का कार्य है, जिसके लिए ₹4.66 करोड़ की राशि स्वीकृत की गई है। इस परियोजना के पूर्ण होने के बाद कालका–पिंजौर की सड़कें रोशनी से जगमग हो उठेंगी।
इसके अलावा क्षेत्र की 10 लिंक सड़कों के सुदृढ़ीकरण के लिए ₹2.84 करोड़ की राशि स्वीकृत की गई है। इन लिंक सड़कों में विशेष रूप से शामिल हैं –
रामपुर जंगी, नवानगर–खोखरा, बसौलां, जारीन–खोखरा, मानकपुर ठाकुरदास, पीर की दरगाह रोड, रामपुर जंगी हरिजन बस्ती बाउंड्री, टांडा जोहलुवाल, ग्रीडा जट्टा आदि।
साथ ही पिंजौर–बद्दी–नालागढ़ रोड के सुदृढ़ीकरण के लिए ₹1.70 करोड़ तथा चरनिया–बाड़ गोदाम रोड के सुधार हेतु ₹3.70 करोड़ की राशि स्वीकृत की गई है।
---आमजन ने जताया आभार
स्थानीय निवासियों ने इन विकास कार्यों के लिए विधायक श्रीमती शक्तिरानी शर्मा का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि वर्षों से लंबित पड़ी समस्याओं का समाधान अब तेजी से हो रहा है। उन्होंने कहा कि विधायक जी ने चुनाव के समय जो वादा किया था, उसे वह धरातल पर उतार रही हैं।
---
"विकास हमारा संकल्प है" – विधायक शक्तिरानी शर्मा
पत्रकारों से बातचीत करते हुए विधायक श्रीमती शर्मा ने कहा:
> “कालका विधानसभा क्षेत्र के सर्वांगीण विकास के लिए हर विभाग सक्रिय रूप से कार्य कर रहा है। चाहे PWD हो, नगर परिषद हो या पंचायती राज – जनता की सुविधा के लिए योजनाओं को तेज़ी से धरातल पर उतारा जा रहा है।”
उन्होंने बताया कि नगर परिषद क्षेत्र में स्ट्रीट लाइट लगाने का कार्य शुरू हो चुका है, इसके साथ ही नगर परिषद क्षेत्र में डोर-टू-डोर कूड़ा संग्रहण योजना भी शीघ्र शुरू की जाएगी, जिसके लिए उन्होंने हरियाणा के शहरी स्थानीय निकाय मंत्री श्री विपुल गोयल का धन्यवाद किया।
---
₹200 करोड़ का विकास बजट – 110 से अधिक सड़कों को मिली मंजूरी
विधायक ने जानकारी दी कि अब तक लगभग ₹200 करोड़ का बजट कालका विधानसभा के विकास कार्यों पर स्वीकृत कराया जा चुका है। इसमें से सबसे अधिक राशि सड़क निर्माण और सुदृढ़ीकरण पर खर्च की जा रही है। 110 से अधिक सड़कों की स्वीकृति मिल चुकी है, जिनमें से कई पर कार्य शुरू हो चुका है और शेष कार्य जल्द ही आरंभ होंगे।
---
विधायक ने बताया कि कालका विधानसभा के मोरनी, रायपुररानी सहित सभी क्षेत्रों में रोजाना किसी न किसी विकास कार्य का शुभारंभ किया जा रहा है। राज्यसभा सांसद श्री कार्तिकेय शर्मा द्वारा भी कालका क्षेत्र के लिए उदारतापूर्वक फंड उपलब्ध करवाया जा रहा है।
उन्होंने कहा कि सभी विभागों को निर्देश दिए गए हैं कि सभी कार्य समय पर और गुणवत्तापूर्वक पूरे किए जाएँ। आने वाले समय में स्वास्थ्य, शिक्षा और बुनियादी सुविधाओं पर और अधिक बजट स्वीकृत करवाया जाएगा।
---
जनहित कार्यक्रमों में सक्रिय भागीदारी
इन शिलान्यास कार्यक्रमों के दौरान विधायक श्रीमती शर्मा पिंजौर स्थित खादी भंडार में आयोजित "स्वदेशी अपनाओ" अभियान में शामिल हुईं और विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के "आत्मनिर्भर भारत" और "वोकल फॉर लोकल" के संदेश को अपनाने की प्रेरणा दी।
इसके अलावा उन्होंने सिविल अस्पताल में आयोजित “नमो शक्ति रथ शिविर” में भी भाग लिया, जहाँ निःशुल्क स्तन कैंसर जांच शिविर का आयोजन किया गया। इस अवसर पर आंगनवाड़ी एवं आशा वर्कर्स द्वारा लगाई गई प्रदर्शनी का भी निरीक्षण किया गया।
इस अवसर पर भारतीय जनता पार्टी के पदाधिकारी, वरिष्ठ नेता, पार्षदगण और क्षेत्र के सम्मानित ग्रामीण उपस्थित रहे।
Comments
Post a Comment