सेंट विवेकानंद मिलेनियम स्कूल ने सफलतापूर्वक आयोजित किया दूसरा एजुकेशन फेयर, भविष्य संवारने का संकल्प
सेंट विवेकानंद मिलेनियम स्कूल ने सफलतापूर्वक आयोजित किया दूसरा एजुकेशन फेयर, भविष्य संवारने का संकल्प
पिंजौर, रिपोर्ट : विपुल मंगला
सेंट विवेकानंद मिलेनियम स्कूल ने फ्रेयक बेनवॉलेंट फाउंडेशन एवं क्वांटिका एजुकेशन प्राइवेट लिमिटेड के सहयोग से अपना दूसरा एजुकेशन फेयर बड़े उत्साह के साथ आयोजित किया। इस पूरे दिन चलने वाले कार्यक्रम में छात्रों, अभिभावकों और शिक्षकों की सक्रिय भागीदारी देखने को मिली, साथ ही निकटवर्ती 6 सरकारी एवं निजी विद्यालयों का सहयोग भी प्राप्त हुआ। यह फेयर छात्रों के लिए करियर मार्गदर्शन का एक सशक्त मंच साबित हुआ, जिसमें देश की प्रतिष्ठित विश्वविद्यालयों और प्रोफ़ेशनल संस्थानों के प्रतिनिधि एकत्रित हुए।इस अवसर पर एमिटी यूनिवर्सिटी, चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी, लवली प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी, आईडीपी एजुकेशन इंडिया, पारुल यूनिवर्सिटी, सीजीसी लांडरां, अशोका यूनिवर्सिटी, आईआईएलएम यूनिवर्सिटी, बीआर-डिज़ाइन स्टूडियो, शारदा यूनिवर्सिटी, चितकारा यूनिवर्सिटी, बेनेट यूनिवर्सिटी और के. आर. मंगलम यूनिवर्सिटी जैसे संस्थानों के विशेषज्ञों ने छात्रों को विभिन्न शैक्षिक कार्यक्रमों, व्यावसायिक मार्गों और करियर योजना से जुड़े व्यावहारिक पहलुओं से अवगत कराया।विशेष आकर्षण रहा कक्षा 11 और 12 के विद्यार्थियों के लिए आयोजित ओरिएंटेशन सेशन, जिसका संचालन क्वांटिका एजुकेशन सर्विसेज प्रा. लि. के सीईओ धीरज शर्मा ने किया। उन्होंने अपने संबोधन में आधुनिक करियर अवसरों, दीर्घकालिक सफलता की रणनीतियों और प्रमुख प्रवेश परीक्षाओं के बारे में विस्तार से चर्चा की।छात्रों ने इस मेले को प्रेरणादायी और ज्ञानवर्धक बताया। कक्षा 12 की निवेदिता ने अपने अनुभव साझा करते हुए कहा, एजुकेशन फेयर बहुत ही जानकारीपूर्ण रहा! विभिन्न विश्वविद्यालयों के प्रतिनिधियों से बातचीत कर उनके प्रोग्रैम जानना बहुत मददगार रहा। इससे मुझे अपने कॉलेज विकल्प तय करने में आसानी हुई। कक्षा 11 की वृंदा ने भी इसी उत्साह को दोहराया।कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विद्यालय के प्राचार्य डॉ. पीयूष पुंज ने कहा:
हमारा एजुकेशन फेयर छात्रों, अभिभावकों और विश्वविद्यालय प्रतिनिधियों को एक ही मंच पर लाकर श्रेष्ठ करियर अवसरों के अन्वेषण हेतु आयोजित किया गया। इस उत्साही भागीदारी को देखना बेहद प्रेरणादायी रहा और हमें विश्वास है कि इस मंच ने हमारे विद्यार्थियों में नए विचारों और आकांक्षाओं का संचार किया है।अपने प्रेरक सत्रों और उपयोगी संवादों के साथ यह दूसरा एजुकेशन फेयर विद्यालय की इस प्रतिबद्धता को पुनः दृढ़ करता है कि वह विद्यार्थियों को मार्गदर्शन, अवसर और भविष्य के लिए आवश्यक ज्ञान प्रदान करने के लिए सतत् प्रयासरत है।सभी अतिथियों को विद्यालय की ओर से सम्मान स्वरूप उपहार भेंट किए गए।
Comments
Post a Comment