पिंजौर के रतपुर में लगा पहला नि:शुल्क ब्रैस्ट कैंसर जांच शिविर,50 से अधिक महिलाए परीक्षण करवाने पहुची
पिंजौर के रतपुर में लगा पहला नि:शुल्क ब्रैस्ट कैंसर जांच शिविर,50 से अधिक महिलाए परीक्षण करवाने पहुची
पिंजौर , रिपोर्ट : ललित धीमान
राज्यसभा सांसद कार्तिकेय शर्मा एवं कालका की विधायक शक्तिरानी शर्मा द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस के अवसर पर नमो रथ/वैन का संचालन किया गया। इसी के अंतर्गत नि:शुल्क ब्रैस्ट कैंसर जांच शिविरों का आयोजन किया जा रहा है। यह पहल (वी वीमेन वान्ट फाउंडेशन एवं आईटीवी नेटवर्क ) के सौजन्य से संभव हो सकी है।
इन स्वास्थ्य शिविरों का मुख्य उद्देश्य 35 वर्ष से अधिक आयु की लगभग 75,000 महिलाओं को नि:शुल्क ब्रैस्ट कैंसर जांच की सुविधा उपलब्ध कराना है।
इस श्रृंखला की शुरुआत कालका विधानसभा के खेड़ा मंदिर, रतपुर (नजदीक न्यू इंडिया स्कूल, पिंजौर) में पहले नि:शुल्क ब्रैस्ट कैंसर शिविर से हुई। शिविर में 50 से अधिक महिलाओं ने पहुँचकर इस नि:शुल्क जांच का लाभ उठाया। सभी की रिपोर्ट सामान्य पाई गई और कोई भी महिला इस बीमारी से ग्रस्त नहीं मिली।
रतपुर के वार्ड वासियों ने कहा –
ऐसा कैंप हमारे गाँव में पहली बार लगा है। हमें मुफ्त में इतनी अच्छी सुविधा मिलना बहुत बड़ी राहत है। सांसद और विधायक ने महिलाओं के लिए जो सोच दिखाई है, वह सराहनीय है। हमें अब अपने स्वास्थ्य को लेकर जागरूकता मिली है और गंभीर बीमारी से रोकथाम के बारे में भी जानकारी प्राप्त हुई। अब हमें समझ आया कि नियमित जांच कितनी जरूरी है। हम विधायक और सांसद का आभार प्रकट करते हैं।
महिलाओं की भारी भागीदारी ने इस शिविर को सफल बनाया। इस अवसर पर उपस्थित जनता ने सांसद व विधायक को साधुवाद दिया और उम्मीद जताई कि आने वाले समय में भी इसी प्रकार के स्वास्थ्य शिविर लगाकर समाज को लाभान्वित किया जाएगा।
इस मौके पर कालका नगर परिषद चेयरमैन कृष्ण लाल लांबा,श्री हरीश मोंगा( पिंजौर मंडल अध्यक्ष),एवं उपस्थित जिला व मंडलों के पदाधिकारी ,कार्यकारणी सदस्य, स्थानीय कार्यकर्ता व स्थानीय निवासी उपस्थित थे
Comments
Post a Comment