कालका के पुरानी गोगामाड़ी भारत नगर वार्ड नंबर 29 में मेडिकल एवं रक्त जाँच कैंप, 479 लोगों को मिली निशुल्क सुविधा
कालका के पुरानी गोगामाड़ी भारत नगर वार्ड नंबर 29 में मेडिकल एवं रक्त जाँच कैंप, 479 लोगों को मिली निशुल्क सुविधा
कालका, 14 सितंबर ( विपुल मंगला ) :
पंडित केदारनाथ शर्मा हॉस्पिटल एंड चैरिटेबल ट्रस्ट की ओर से कालका विधानसभा क्षेत्र में निशुल्क मेडिकल कैंप का आयोजन किया गया। यह कैंप पुरानी गोगामाड़ी भारत नगर वार्ड नंबर 29, कालका में लगाया गया, जिसमें सैकड़ों लोग स्वास्थ्य लाभ लेने पहुंचे।
कैंप में डॉ. सुरेंद्र नैन (मेडिसिन), कालका सिविल हॉस्पिटल, डॉ. दिनेश पूनिया (ऑर्थो), सिविल हॉस्पिटल सेक्टर-6 पंचकुला, डॉ. संजय सिंगला (नेत्र रोग विशेषज्ञ), डॉ. आयुषी गुप्ता (नेत्र रोग विशेषज्ञ) सहित विशेषज्ञ चिकित्सकों की टीम ने रोगियों की जांच की।
कैंप में कुल 479 से अधिक मरीजों ने स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ उठाया। इनमें से सामान्य रोग के 179, हड्डी रोग के 96, नेत्र रोग के 109 तथा खून की जांच करवाने के लिए 95 मरीज पहुंचे। सभी मरीजों को मुफ्त दवाइयां भी वितरित की गईं।
इसके साथ ही कैंप में आने वाले लोगों की हैप्पी कार्ड, आयुष्मान कार्ड और फैमिली आईडी से जुड़ी समस्याओं का समाधान किया गया तथा नए हैप्पी कार्ड भी बनाए गए।
विधायक शक्ति रानी शर्मा के नेतृत्व में कालका विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न इलाकों में समय-समय पर इस तरह के निशुल्क मेडिकल कैंप आयोजित किए जाते हैं, जिससे आमजन को सीधे स्वास्थ्य सुविधाएं मिल सकें।
Comments
Post a Comment