Top News

कालका काली माता मंदिर में भूमि पूजन के साथ नवीनीकरण कार्य का शुभारंभ

कालका काली माता मंदिर में भूमि पूजन के साथ नवीनीकरण कार्य का शुभारंभ
: राज्यसभा सांसद कार्तिकेय शर्मा एवं विधायक शक्ति रानी शर्मा ने की पूजा-अर्चना
कालका, 2 अगस्त ( विपुल मंगला ) :
कालका स्थित ऐतिहासिक श्री काली माता मंदिर में राज्यसभा सांसद कार्तिकेय शर्मा एवं कालका की विधायक शक्ति रानी शर्मा ने 
कालका में विराजमान श्री काली माता के मंदिर में भूमि पूजन एवं मंदिर के नवीनीकरण कार्य का शुभारंभ मंदिर प्रांगण में हवन पूजन से किया। 
मातारानी से प्रार्थना है कि सकुशल कार्य संपूर्ण हो और सभी क्षेत्रवासियों को सुख-समृद्धि प्रदान करें । 

इस धार्मिक कार्यक्रम में भाजपा कार्यकर्ता , श्रद्धालुओं, स्थानीय निवासियों एवं सामाजिक संगठनों ने भाग लिया। मंदिर में वैदिक मंत्रोच्चारण और पूजा-अर्चना के बीच नव निर्माण कार्य की नींव रखी गई, जिससे स्थानीय श्रद्धालुओं में उत्साह और आस्था की भावना देखने को मिली। सांसद कार्तिकेय शर्मा ने बताया कि
 उन्होंने माता रानी का आशीर्वाद लिया । उन्ही के आशीर्वाद से संभव हो पाया है । उन्होंने बताया कि राज्य सभा मे सांसद बने हुए आज उन्हें पूरे 3 साल हो गए है। उन्हें यह सौभाग्य मिला इस मंदिर के नवीनीकरण कार्य की शुरुआत करने का। सांसद कार्तिकेय शर्मा ने कहा वह धन्यवाद करना चाहते है मुख्यमंत्री नायब सैनी का , हरियाणा सरकार का कि जिन्होंने हमारे निवेदन पर और लोगो की डिमांड इस कार्य को शुरू करवाने का काम किया।लोग उम्मीद लगा कर बैठे है एक भव्य मंदिर का निर्माण होगा। 

सांसद कार्तिकेय शर्मा ने कहा कि
लोगो की आस्था जुड़ी हुई इस मंदिर से ,दूर दूर श्रद्धालु यहां पर माथा टेकने आते है।

जो श्रद्धालु है यहां पर आए और उनको हर एक आधुनिक सुविधा मिले जैसे माता मनसा देवी मंदिर में है। किसी चीज़ की कमी न हो। कार्तिकेय शर्मा ने कहा कि जो चीज कालका हलके के लिए जरूरी है उसके लिये सरकार ,हमारी टीम ,हमारी विधायिका शक्ति रानी शर्मा सब लोग निरंतर लगातार प्रयास और काम कर रहे हैं। जो भी समस्याएं हैं उनका सामाधन जल्द आपको देखने को मिलेगा ।विधायक शक्ति रानी शर्मा ने कहा कि हम सबकी आस्था इस मंदिर से जुड़ी हुई है। मै पूरे कालका के नागरिकों की तरफ से मुख्यमंत्री नायब सैनी का धनयवाद करना चहती हूं उन्होंने यह सौगात दी है और मंदिर का नवीनीकरण करने की इजाजत दी । बहुत ही जल्द सुंदर स्वरूप इस मंदिर का उभर कर आएगा। उन्होंने कहा जैसा मैंने कागज़ों में देखा और प्लान बना हुआ है आने वाले समय मे बहुत ही सुंदर मंदिर देखने को मिलेगा।

विधायक शक्ति रानी शर्मा ने इस अवसर पर कहा कि मंदिर का नवीनीकरण न केवल धार्मिक आस्था को सुदृढ़ करेगा बल्कि यहां आने वाले श्रद्धालुओं को बेहतर सुविधाएं भी प्राप्त होंगी। वहीं सांसद कार्तिकेय शर्मा ने इसे सांस्कृतिक धरोहर के संरक्षण की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम बताया।

Post a Comment

Previous Post Next Post