Top News

निजी अस्पतालों द्वारा टीबी रोगियों के पंजीकरण हेतु नया अभियान

निजी अस्पतालों द्वारा टीबी रोगियों के पंजीकरण हेतु नया अभियान
निजी प्रदाताओं की भागीदारी से हरियाणा टीबी-मुक्त होने की ओर अग्रसर
पंचकूला, 25 जुलाई – ( विपुल मंगला ) : हरियाणा सरकार ने राज्य को टीबी मुक्त बनाने के लिए निजी स्वास्थ्य सेवा प्रदाताओं की भागीदारी से एक नया अभियान शुरू किया है। इसके अंतर्गत सभी टीबी रोगियों का निक्षय पोर्टल पर पंजीकरण सुनिश्चित किया जाएगा।

राज्य टीबी अधिकारी डॉ. राजेश राजू ने इस अभियान का शुभारंभ किया, जिसमें निजी अस्पतालों में विशेष सूचना बोर्ड लगाए जाएंगे। इन पर अस्पताल का नाम होगा और वे यह दर्शाएंगे कि टीबी रोगियों की जानकारी स्वास्थ्य विभाग को दी जा रही है।

डॉ. राजू ने बताया कि यह पहल उन ‘अपंजीकृत मरीज़ों’ की पहचान करने में सहायक होगी जो निजी अस्पतालों में इलाज करवा रहे हैं परंतु पोर्टल पर दर्ज नहीं हैं। पंजीकरण के बाद मरीज़ों को मिलेगा:
✅ मुफ्त इलाज
✅ ₹1000 प्रति माह की DBT सहायता
✅ इलाज पूरा होने तक निगरानी और अन्य सुविधाएं

📍 अल्केमिस्ट और पारस अस्पताल, पंचकूला इस अभियान में शामिल होने वाले पहले निजी अस्पताल बने हैं। उम्मीद है कि राज्यभर के अन्य निजी अस्पताल भी इस मॉडल को अपनाएँगे।

हरियाणा बढ़ रहा है टीबी मुक्त भविष्य की ओर।

Post a Comment

Previous Post Next Post