Top News

हिमाचली लोकगायक मान सिंह का नया एलबम ‘शट पट’ हुआ रिलीजहरिपुरधार, सिरमौर से उठी पहाड़ी सुरों की गूंज

हिमाचली लोकगायक मान सिंह का नया एलबम ‘शट पट’ हुआ रिलीज
हरिपुरधार, सिरमौर से उठी पहाड़ी सुरों की गूंज
रिपोर्ट : विपुल मंगला 

हिमाचली लोक संगीत को आधुनिक रंग देने वाले लोकप्रिय गायक मान सिंह का नया एलबम "शट पट" लॉन्च हो गया है। इस एलबम में पारंपरिक पहाड़ी लोकधुनों को युवाओं की पसंद के अनुसार ढालते हुए एक नया रंग देने का प्रयास किया गया है।

गायक मान सिंह, जो सिरमौर जिले के हरिपुरधार क्षेत्र से ताल्लुक रखते हैं, ने कालका में जानकारी देते हुए बताया कि यह एलबम हिमाचली संस्कृति की मिठास, रीति-रिवाजों और संगीत की परंपरा को आज की पीढ़ी तक पहुंचाने के उद्देश्य से तैयार किया गया है।

एलबम का संगीत प्रसिद्ध संगीतकार प्रभु नेगी ने तैयार किया है, जबकि गीतों के बोल लेखक परदीप तोमर (पी.के.) ने लिखे हैं। एलबम की शूटिंग में डीओपी रितिक जस्ट ने आकर्षक कैमरा वर्क किया है, जिससे वीडियो को सजीव और प्रभावशाली रूप मिला है।

तनत्रा डांस ग्रुप की लाजवाब प्रस्तुति और मॉडल्स कशिश शर्मा, हीनु व ऋषिता कंवर की मौजूदगी ने म्यूजिक वीडियो को और भी दर्शनीय बना दिया है।

यह पूरा म्यूज़िक प्रोजेक्ट शिमला के ‘इंडिया बिट्स स्टूडियो’ (घनाटी) में फिल्माया गया है, जहां की प्राकृतिक सुंदरता और सांस्कृतिक परिवेश को बखूबी उभारा गया है।

गायक मान सिंह ने बताया कि यह सब संभव हो पाया गुरुजी श्री कृष्ण कालिया जी के आशीर्वाद से, जिनका मार्गदर्शन और प्रेरणा उनके संगीत सफर की मजबूत नींव रहे हैं।


Post a Comment

Previous Post Next Post