फिरनी और मुख्य सड़कों पर नहीं होने चाहिए कब्जे: विपुल गोयलपंचकूला में हुई जिला कष्ट निवारण समिति की बैठक में सुनी गईं 15 शिकायतें, कई मामलों में मौके पर दिए निर्देश

पंचकूला, 24 जुलाई 2025
पंचकूला में आयोजित जिला कष्ट निवारण समिति की बैठक में एक बार फिर जनता की आवाज़ को प्राथमिकता दी गई। हरियाणा सरकार में शहरी स्थानीय निकाय, राजस्व एवं आपदा प्रबंधन मंत्री विपुल गोयल की अध्यक्षता में हुई इस बैठक में 15 शिकायतों को सुना गया और मौके पर ही कई मामलों पर सख्त निर्देश दिए गए।


---

फिरनी और मुख्य सड़कों से हटेंगे कब्जे

मंत्री ने बैठक में सबसे अहम निर्देश फिरनी और मुख्य सड़कों पर हो रहे अवैध कब्जों को लेकर दिए। उन्होंने कहा कि सड़कें आम जनता की सुविधा के लिए हैं, न कि निजी निर्माणों के लिए। यदि कहीं भी अतिक्रमण की शिकायत मिलती है तो उसे तुरंत हटाया जाए। उन्होंने स्पष्ट कहा कि किसी भी तरह की ढिलाई स्वीकार नहीं की जाएगी।


---

गलत रिपोर्ट बनाने वाले अधिकारी को नोटिस और चार्जशीट के आदेश

एक शिकायत में गलत रिपोर्ट प्रस्तुत करने के मामले में संबंधित अधिकारी को कारण बताओ नोटिस जारी करने और जवाब के आधार पर चार्जशीट करने के निर्देश भी दिए गए। यह संदेश अधिकारियों के लिए साफ था – लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।


---

अंबका गांव में 15 अगस्त से पहले लगेगा ट्यूबवेल

अंबका गांव में पानी की समस्या से जुड़ी शिकायत पर मंत्री ने आदेश दिया कि 15 अगस्त से पहले ट्यूबवेल का काम हर हाल में पूरा हो जाना चाहिए। इसके बाद संबंधित विभाग से रिपोर्ट मांगी गई है।


---

सड़क और प्लॉट वितरण की शिकायतों पर तेजी से कार्रवाई

बुर्जकोटिया में टूटी सड़क की मरम्मत, कच्चे रास्ते की कनेक्टिविटी और गांव अलीपुर-खटौली में प्लॉट वितरण जैसे मुद्दों पर भी तत्काल समाधान के निर्देश दिए गए। मंत्री ने कहा कि जिन लोगों को प्लॉट आवंटित किए जाने हैं, उन्हें जल्द से जल्द उनके हक की जमीन मिले ताकि वे अपने घर का सपना पूरा कर सकें।


---

अतिक्रमण पर सख्ती: निर्माण हुआ तो तोड़ा जाएगा

गांव दबकौरी में अवैध कब्जे की शिकायत पर मंत्री ने सख्त रुख अपनाते हुए कहा कि यदि किसी ने गैरकानूनी ढंग से निर्माण किया है, तो उसे ध्वस्त कर दिया जाए। साथ ही जांच कर जल्द से जल्द कार्रवाई की जाए।


---

वाहनों की अव्यवस्था और जलभराव पर भी कार्रवाई

वाहनों की गलत पार्किंग और अतिक्रमण से जुड़ी शिकायत पर निगमायुक्त और संबंधित अधिकारियों को मौके पर जाकर निरीक्षण करने के निर्देश दिए गए। इसके अलावा जल निकासी की समस्या को गंभीरता से लेते हुए मंत्री ने कहा कि जहां-जहां डंगे लगाने की जरूरत है, वहां नगर निगम बजट प्रदान करेगा।


---

जनता की संतुष्टि को प्राथमिकता

सेक्टर-17 पंचकूला से जुड़ी एक शिकायत का समाधान मिलने पर शिकायतकर्ता ने मंत्री का धन्यवाद किया। इस मौके पर मंत्री ने कहा कि कष्ट निवारण समिति की बैठकें केवल औपचारिकता नहीं, बल्कि जनता की वास्तविक समस्याओं के समाधान का माध्यम हैं।


---

अधिकारियों को सख्त हिदायत – शिकायतों को लें गंभीरता से

बैठक के अंत में मंत्री ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि हर शिकायत को गंभीरता से लें और प्राथमिकता के आधार पर समाधान करें। उपायुक्त मोनिका गुप्ता ने भी कहा कि मंत्री के निर्देश आदेश के समान हैं और सभी अधिकारी उन्हें समयबद्ध रूप से लागू करें।


---

बैठक में कौन-कौन रहा मौजूद

इस अहम बैठक में कालका विधायक शक्ति रानी शर्मा, पंचकूला महापौर कुलभूषण गोयल, भाजपा जिला अध्यक्ष अजय मित्तल, नगर निगम आयुक्त आर.के. सिंह, पुलिस आयुक्त शिवास कविराज, अतिरिक्त उपायुक्त निशा यादव, डीसीपी सृष्टि गुप्ता, एसडीएम चंद्रकांत कटारिया, एसडीएम संयम गर्ग, नगर परिषद चेयरमैन कृष्ण लांबा सहित अनेक वरिष्ठ अधिकारी व जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।

Comments