ब्राह्मण सभा ने नव निर्वाचित प्रधान एवं सदस्यों के साथ किया हवन एवं ठंडे जल की छबील का आयोजन
ब्राह्मण सभा ने नव निर्वाचित प्रधान एवं सदस्यों के साथ किया हवन एवं ठंडे जल की छबील का आयोजन
रिपोर्ट : विपुल मंगला
श्री ब्राह्मण सभा एच एम टी- पिंजौर, कालका ने अपनी नव निर्वाचित प्रधान और सदस्यों के नेतृत्व में समाज के कल्याण हेतु एक विशेष धार्मिक आयोजन किया। इस अवसर पर नव निर्मित कार्यकारिणी ने अपने कार्यों का शुभारंभ करने हवन यज्ञ का आयोजन किया गया, जिसमें सभा के सभी सदस्य और स्थानीय लोग उपस्थित रहे।
हवन के पश्चात, सभा ने निर्जला एकादशी के शुभ अवसर पर आम लोगों के लिए ठंडे जल, हलवा प्रसाद की छबील लगाई। इस पहल से न केवल धार्मिक कर्तव्यों की पूर्ति हुई, साथ ही ब्राह्मण समाज में एकता और भाईचारे का संदेश भी गया।
सभा के अन्य सदस्यों ने भी इस आयोजन में सक्रिय भागीदारी निभाई और समाज के कल्याण के लिए निरंतर प्रयास करने का संकल्प लिया।
सभा के प्रधान नवदीप शर्मा ने इस आयोजन को समाज के लिए एक महत्वपूर्ण कदम बताया और भविष्य में ऐसे और कार्यक्रम आयोजित करने की योजना व्यक्त की। उन्होंने कहा कि इस प्रकार के आयोजनों से समाज में सकारात्मक परिवर्तन आएगा और लोगों में एकता की भावना मजबूत होगी।
इस अवसर पर चेयरमेन रामफल वत्स, महासचिव विशाल गौतम,उप प्रधान राजिंदर मेहता, कोषाध्यक्ष नवीन शर्मा व जसपाल , भूपिंदर मौदगिल, प्रेमसागर शर्मा,स्टोर कीपर सुशील शर्मा,धीरज शर्मा,बलराज मौदगिल, डिम्पल शर्मा,राहुल अहीरवार,राकेश शर्मा, संरक्षक विजय भनोट,नरेंद्र शर्मा, गोपाल वशिष्ठ,आचार्य सुनील दत्त गौतम के साथ महिला शक्तिदल द्वारा कीर्तन एवं छबील में सहयोग किया गया ।
इस अवसर पर कालका के नगर परिषद के चेयरमेन कृष्ण लाल लांबा विशेष रूप से उपस्थित रहे ।
Comments
Post a Comment