भगत सिंह ग्रुप पिंजौर और राइजिंग दिवाज वेलफेयर फाउंडेशन ने लगाया रक्तदान शिविर
भगत सिंह ग्रुप पिंजौर और राइजिंग दिवाज वेलफेयर फाउंडेशन ने लगाया रक्तदान शिविर
कालका 26 मई ( विपुल मंगला )कालका हाउसिंग बोर्ड स्थित गीता भवन में भगत सिंह ग्रुप पिंजौर और राइजिंग दिवाज वेलफेयर फाउंडेशन के संयुक्त तत्वाधान में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। जानकरी देते हुए भगत सिंह ग्रुप पिंजौर के प्रधान सचिन शर्मा व राइजिंग दिवाज वेलफेयर फाउंडेशन की प्रधान प्रियंका राठौड़ ने बताया कि रविवार को बरसात के बावजूद भारी तादाद में रक्तदाता रक्तदान करने पहुंचे। बताया कि रक्तदान शिविर में कुल 135 लोगो ने हिस्सा लिया, जिसमे से 105 लोगो ने रक्तदान किया। उन्होने कहा कि रक्तदान को महादान कहा जाता है क्योंकि यह किसी व्यक्ति के जीवन को बचाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। रक्तदान एक जीवनदान है, जिसे हर व्यक्ति को अपनाना चाहिए। इस दौरान रॉटरी क्लब चण्डीगढ़ की टीम ने डा. रोली अग्रवाल की अध्यक्षता में रक्त एकत्रित किया। शिविर में पूर्व विधायक प्रदीप चौधरी, जिला परिषद चेयरमैन सुनील शर्मा, जिला परिषद सदस्य बलविंदर चौधरी, जिला परिषद प्रतिनिधि गुरचरण, पार्षद रवि चौधरी, समाज सेवी नवदीप शर्मा नब्बी, कालका थाना एसएचओ हरीराम ने शिरकत कर रक्तदाताओं का हौंसला बढ़ाया। इस मौके पर भगत सिंह ग्रुप से राहुल सिंह ,विजय शर्मा, हेमंत चौधरी, हिमांशु गुरु, आशीष शर्मा, शिवांश शर्मा राइजिंग दिवाज वेलफेयर फाउंडेशन के जनरल सेक्रेटरी लवी सोफिया , कैशियर नीलम डॉड, एडवाइज़र ममता ,मेम्बर ज्योति लाम्बा, हेमंत कोशल, अरमान सहित अन्य मौजूद रहे।
Comments
Post a Comment