Top News

76वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर रज्जीपुर में 95 लोगों ने किया रक्तदान

76वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर रज्जीपुर में 95 लोगों ने  किया रक्तदान
 पिंजौर 27 जनवरी ( विपुल मंगला ) : 76वें  गणतंत्र दिवस के अवसर पर ऑर्बिटल एकेडमी,  ऑल इंडिया लोहार ट्रस्ट, भगत  रोनकी राम सेवा सोसाइटी,  न्यू जेनरेशन यूथ क्लब एवं   श्री शिव कावड़ महासंघ चैरिटेबिल ट्रस्ट पंचकूला के सहयोग से रक्तदान जागरूकता शिविर का  रज्जीपुर में आयोजन किया गया। ।  
 
   इस मौके पर रज्जीपुर के अमीन ,आरीफ  एवं श्री  रोनकी राम सेवा सोसाइटी के प्रधान  बाबा रामपाल सोढ़ी बताया कि हर वर्ष की तरह  गणतंत्र दिवस के अवसर पर  ग्राम में रक्तदान  जागरूकता शिविर लगाया गया और रक्तदान का मकसद उन मरीजों की मदद करना है,  जिनकी रक्त की कमी से जिंदगी की डोर कमजोर पड़ जाती है।  रक्तदान शिविर में 95 लोगों ने स्वेच्छा से रक्तदान किया ।  उन्होंने यह भी बताया कि  रक्तदान शिविर में  डॉक्टर अमित के नेतृत्व में ब्लड बैंक सामान्य अस्पताल, पंचकूला  की टीम द्वारा रक्त एकत्रित किया गया।

इस अवसर पर विवेकानंद मानव सेवा सोसाइटी पिंजौर ने आयोजकों का सम्मान किया। पार्षद रेखा देवी, परवीन शर्मा,  संदीप मेहरा, करण गुप्ता,  संजू, गौरव शर्मा, गुरमीत,सोनू,  सलाउद्दीन, सुरेंद्र कुमार, अशरफ,  रफीक, रशीद,नितिन गोसाईं,कृष्ण अली , अशफाक,आफताब, अरमान, अनीश एवं शिव कावड़ महासंघ के  गुलशन, मखन सिंह, एवं अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।

रक्तदाताओं को प्रशंसा पत्र, समृति चिन्ह एवं बेज देकर प्रोत्साहित किया।

Post a Comment

Previous Post Next Post