विश्व एड्स दिवस जागरूकता अभियान के चलते रेलवे वर्कशॉप कालका में कर्मचारियों के साथ मनाया गया
कालका 19 दिसंबर ( विपुल मंगला ) विश्व एड्स दिवस जागरूकता अभियान के चलते रेलवे वर्कशॉप कालका में कर्मचारियों के साथ मनाया गया । इस कार्यक्रम में सभी को एचआईवी एड्स /एस टी आई /और आरएनटीसीपी के बारे में जागरूक किया गया। किस प्रकार एड्स जैसी घातक बीमारी से बचा जा सकता है। इसकी सही वह पूरी जानकारी होना ही इसका बचाव है। हम सभी एड्स के बारे में जागरूक होंगे। वह सही समय पर अपनी एचआईवी जांच करवाएं। तभी अपने आप को सुरक्षित रख सकेंगे, एचआईवी एड्स की जानकारी के साथ-साथ पंचकूला जिले में एचआईवी एस टी आई जांच के लिए सरकारी हॉस्पिटल पंचकूला कालका बरवाला रायपुररानी और कमांड हॉस्पिटल ,सेक्टर 26 पंचकूला में आईसीटीसी के केंद्र खोले गए। जहां पर इसकी जानकारी व जांच मुफ्त की जाती है और रिपोर्ट गोपनीय रखी जाती है। इसके अलावा एआरटी सेंटर व्यवस्था भी है । जिसमें दवाइयां मुफ्त दी जाती हैं । 1097 हेल्पलाइन नंबर एचआईवी ग्रस्त लोगों को पेंशन की सुविधा भी दी जाती है। यह कार्यक्रम एस एम ओ कालका डॉक्टर राजीव नरवाल के निर्देशन अनुसार कालका आईसीटीसी टीम के द्वारा किया गया । इसमें हरियाणा एड्स कंट्रोल सोसाइटी से डिप्टी डायरेक्टर आई ई सी डॉक्टर उजिता शामिल हुई । काउंसलर सरिता वह सुनील कुमार मौजूद थे । मीनू शर्मा लैब टेक्नीशियन के द्वारा लगभग 87 लोगों का एचआईवी वीडीआरएल टेस्ट किया । अंत में रेलवे अधिकारी हरदेव सिंह ने कर्मचारियों को संबोधित करते हुए कार्यक्रम को संपन्न किया।
Post a Comment