Top News

*नगर निकाय व खंड एवं विकास अधिकारी कार्यालय में आयोजित समाधान शिविरों में आई 28 शिकायतें, 13 का हुआ निपटान*

*नगर निकाय व खंड एवं विकास अधिकारी कार्यालय में आयोजित समाधान शिविरों में आई 28 शिकायतें, 13 का हुआ निपटान*

*नगर निगम पंचकूला, नगर परिषद कालका, बीडीपीओ मोरनी, पिंजौर, रायुपर रानी और बरवाला में प्रत्येक कार्यदिवस पर सुबह नौ से 11 बजे तक लगेंगे समाधान शिविर - उपायुक्त*
पंचकूला, 23 अक्तूबर -( विपुल मंगला ) : उपायुक्त डा. यश गर्ग के मार्गदर्शन में जिला में आयोजित नगर निकाय व खंड एवं विकास अधिकारी कार्यालय में समाधान शिविरों में 28 शिकायतें आई। विभिन्न स्थानों पर आयोजित शिविरों में 13 शिकायतों का मौके पर ही समाधान किया गया। नगर निगम पंचकूला में 19 शिकायतें, नगर परिषद कालका में छह, बीडीपीओ कार्यालय रायपुर रानी में दो और बरवाला में एक शिकायत आई।

उपायुक्त ने बताया कि जिला की नगर निगम पंचकूला, नगर परिषद कालका, बीडीपीओ मोरनी, बीडीपीओ पिंजौर, बीडीपीओ रायुपर रानी और बीडीपीओ बरवाला में प्रत्येक कार्यदिवस पर सुबह नौ से 11 बजे तक समाधान शिविरों का आयोजन किया जा रहा है। जिलावासी सम्बन्धित कार्यालय में जाकर अपनी समस्या या शिकायतों को रखकर समाधान करवा सकते हैं।

अतिरिक्त उपायुक्त एवं नगर निगम कमीश्नर सचित गुप्ता ने बताया कि नगर निगम कालका दूसरे दिन शहर के लोगों ने प्रॉपर्टी आईडी, प्रॉपर्टी टैक्स, स्ट्रीट लाइटें, पीएमएवाई, वाटर सप्लाई, बेसहारा पशुओं, कचरा उठान, बर्थ सर्टिफिकेट के सम्बन्धित में शिकायतें दी। कार्यालय की टीम ने 19 में से नौ शिकायतों का मौके पर ही समाधान करवा गया। अन्य शिकायतों को भी जल्द ही निपटाने के निर्देश सम्बन्धित अधिकारियों को दिए गए हैं। 

*4 शिकायतों का मौके पर किया समाधान*

एमसी कालका के ईओ जरनैल सिंह ने बताया कि समाधान शिविर में शहरवासियों की छह शिकायतें आई। इनमें से चार का मौके पर ही समाधान किया गया। पोर्टल से सम्बन्धित और नाला निर्माण से सम्बन्धित दो शिकायतें पेंडिंग हैं। उन्होंने बताया कि शिविर में आने वाले शहरवासियों की परिवार पहचान पत्र, प्रॉपर्टी आईडी समेत चार शिकायतों का समाधान किया गया। उन्होंने कहा कि एमसी कालका में प्रत्येक कार्यदिवस पर समाधान शिविर का आयोजन किया जाएगा।

Post a Comment

Previous Post Next Post