*आईटीआई बिटना में 23 अक्तूबर को लगेगा रोजगार मेला*
पंचकूला, अक्तूबर -( विपुल मंगला ) : उपायुक्त डा. यश गर्ग के मार्गदर्शन में राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान बिटना (कालका) में 23 अक्तूबर को रोजगार मेले का आयोजन किया जाएगा।
प्रधानाचार्य मनदीप बैनिवाल ने बताया कि इस रोजगार मेले में क्षेत्र की नामी गिरामी कम्पननियां हिस्सा लेंगी। इनमें स्प्रे इंजीनियरिंग डिवाइसेज लिमिटेड बद्दी, माइलस्टोन गियर्स प्राइवेट लिमिटेड, एमटी ऑटोक्राफ्ट प्राइवेट लिमिटेड, वीएमएस मेटल वर्क्स प्राइवेट लिमिटेड पंचकूला, हिमटेक्नोफोर्ज प्राइवेट लिमिटेड बद्दी, आईसीएल कैलिब्रेशन एंड टेस्टिंग सर्विसेज, स्वराज इंजन प्राइवेट लिमिटेड मोहाली, ग्रीनशेफ एप्लायंसेज लिमिटेड, नेक्टर लाइफसाइंसेज लिमिटेड शामिल हैं। उन्होंने कहा कि शिक्षित बेरोजगार युवक रोजगार मेले में भाग लेकर अपना रोजगार प्राप्त करना सुनिश्चित करें।
Post a Comment