Top News

रंजीत उप्पल ने आप छोड़ी , थामा लिया भाजपा का दामन

रंजीत उप्पल ने आप छोड़ी , थामा लिया भाजपा का दामन
रिपोर्ट : अख्तर फारूकी,अजीत सिंह
हरियाणा विधानसभा चुनाव में चारों तरफ हलचल मची हुई है। नेताओं का पार्टी छोड़ने और अन्य पार्टियों में शामिल होने का सिलसिला लगातार चल रहा है। इसी कड़ी के दौरान जिला पंचकूला के आप जिला अध्यक्ष रंजीत उप्पल ने आम आदमी पार्टी से इस्तीफा देकर भाजपा का दामन थाम लिया। रंजीत उप्पल को हरियाणा मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने राज्यसभा सांसद कार्तिकेय शर्मा की मौजूदगी में पटका पहनाकर भाजपा में स्वागत किया। रंजीत उप्पल ने एक पत्रकार वार्ता कर भाजपा में शामिल होने की पुष्टि की। चर्चा के दौरान रंजीत उप्पल ने बताया कि आम आदमी पार्टी की कई नीतियों और फैसला से मैं असहमत हूं।

पार्टी द्वारा लगातार पार्टी के मेहनतकश कार्यकर्ताओं को नजर अंदाज किया गया। इसलिए कार्यकर्ताओं में इसको लेकर काफी निराशा है। जहां कार्यकर्ता की कद्र नहीं, पार्टी का कोई एजेंडा नहीं रहा, कोई ठोस फैसला नहीं, ऐसे संगठन में काम करना बेमानी है। उन्होंने बताया कि भाजपा संगठन में दिलो जान से मेहनत करेंगे और कालका विधानसभा क्षेत्र से भाजपा उम्मीदवार शक्ति रानी शर्मा को विजयी बनाएंगे। उन्होंने कहा कालका विधानसभा क्षेत्र की आवाज पहले की तरह उठाते रहेंगे और जो समस्याएं हैं उनका हल करवाने के लिए संसद कार्तिकेय शर्मा से विस्तृत चर्चा की है। हमें भरोसा है कि यहां से शक्ति रानी शर्मा चुनाव जीतेगी और हरियाणा प्रदेश मंत्री मंत्री बनकर जनता की समस्याओं को हल करवायेंगी। भाजपा पिंजौर स्थित कार्यालय में शक्ति रानी शर्मा एवं रंजीत उपल की मौजूदगी में गुरचरण आम आदमी पार्टी के ओबीसी विंग के जिला अध्यक्ष गुरचरण सिंह करणपुर, पूर्व सैनिक विंग के जिला अध्यक्ष कैप्टन अमरजीत सिंह, सतपाल (गोलू), राजेंद्र प्रसाद, राजेंद्र बुक्कल, शुभम ने भी आम आदमी पार्टी भाजपा का पटका पहना।

Post a Comment

Previous Post Next Post