Top News

कालका विधानसभा क्षेत्र से आजाद उम्मीदवार के रूप में गोपाल सुखो माजरी ने भरा नामांकन पत्र


रिपोर्ट : अख्तर फारूकी,अजीत सिंह

कालका विधानसभा क्षेत्र से  गोपाल सुखो माजरी ने आजाद उम्मीदवार के रूप में नामांकन पत्र दाखिल किया। वहीं उनके साथ हजारों की संख्या में, लोगों ने उनका समर्थन किया। वही गांव सुखो माजरी से लेकर मुख्य सड़क से होते हुए कालका उपमंडल कार्यालय तक सैकड़ो गाड़ियां और ट्रैक्टर के काफिले के साथ गोपाल  उप मंडल  कार्यालय पहुंचे।
सैकड़ो की मात्रा में उनके समर्थक  ट्रैक्टर, मोटरसाइकिल और अन्य वाहनों में सवार होकर एक भव्य जुलूस के रूप में कार्यालय पहुंचे। गोपाल  का काफिला देखते ही बनता था। जिसमें भारी मात्रा में युवाओं की संख्या दिखाई दे रही  थी।
 इस मौके पर पत्रकारों से बातचीत करते हुए आजाद उम्मीदवार गोपाल सुखो माजरी ने कहा कि वे क्षेत्र के विकास और रोजगार के लिए निरंतर कार्य करेंगे  और उन्हें पूरा विश्वास है कि हल्का कालका इस बार उन्हें सेवा का मौका देगा और अपने क्षेत्र से विकास और रोजगार की गंगा बहाएंगे।

Post a Comment

Previous Post Next Post