Top News

शक्ति रानी शर्मा करेंगी कालका विधानसभा क्षेत्र की समस्याओं का समाधान

शक्ति रानी शर्मा करेंगी कालका विधानसभा क्षेत्र की समस्याओं का समाधान
-कालका विधानसभा क्षेत्र में सड़कों, पीने के पानी, सफाई और बेरोजगारी समेत कई बड़ी समस्याएं,  लोगों को शक्ति रानी शर्मा से बड़ी उम्मीद


कालका, सितंबर ( अख्तर फारूकी,अजीत सिंह ) :

कालका से भारतीय जनता पार्टी की उम्मीदवार शक्ति रानी शर्मा लगातार अपने प्रचार को निरंतर तेजी दे रही हैं। कालका से उनका टिकट फाइनल होने के बाद उनके रोड शो में  मौजूद जन सैलाब को देखकर उनकी बेहद मजबूत स्थिति स्पष्ट तौर पर नजर आ रही है। अपना चुनाव प्रचार तेज करते हुए कालका विधानसभा के ग्रामीण, कॉलोनी और अन्य इलाकों में वो दौरा कर लगातार लोगों से मिल रही कर लोगों से उनकी समस्याओं और ज्वलनशील मुद्दों पर बात कर रही हैं। विधानसभा क्षेत्र के लोगों के अनुसार विधानसभा क्षेत्र में मूलभूत सुविधाओं तक को वो तरस रहे हैं और सिटिंग विधायक द्वारा उनकी समस्याओं की तरफ ध्यान नहीं दिए जाने के चलते स्थिति कमोबेश जस की तस है।

कालका में कई गंभीर मुद्दे, शक्ति रानी शर्मा करेंगी समाधान

लोगों से प्राप्त जानकारी में सामने आया कि कालका विधानसभा में करीब आधा दर्जन गंभीर मुद्दे हैं जिनके तुरंत प्रभाव से समाधान की आवश्यकता है। बातचीत में पिंजौर के एक किसान परमजीत सिंह ने बताया कि क्षेत्र में सड़कों की हालत खस्ता है जिसके चलते लोगों को आवाजाही में बेहद कठिनाई का सामना करना पड़ता है। इसके अलावा पीने के पानी और टॉयलेट की समस्या भी जगह-जगह पेश आ रही है। वही एक प्रवासी श्रमिक सोनू ने बताया कि सार्वजनिक स्थानों पर गंदगी फैली हुई है। इसके अलावा विधानसभा क्षेत्र में ड्रग्स का मामला भी निरंतर चर्चा में जिसके चलते युवा पीढ़ी का भविष्य गर्त में जा रहा है। इसके अलावा पिछले बेरोजगारी और डेवलपमेंट प्रोजेक्ट्स की कमी की समस्या का भी संज्ञान भी राजनीतिक दलों को लिया जाना चाहिए। कई अन्य वोटर्स ने बातचीत में बताया कि इन तमाम मुद्दों के समाधान को लेकर उनको शक्ति रानी शर्मा से बेहद ज्यादा उम्मीदें हैं। वहीं टिकट मिलने पर पार्टी हाईकमान का आभार जताते हुए शक्ति रानी शर्मा लगातार कह रही है कि वह जनता के मुद्दों के समाधान के लिए हर संभव प्रयास करेंगे और उनकी प्राथमिकता होगी कि तुरंत प्रभाव से लंबित मामलों का निपटान किया जाए।  शक्ति रानी शर्मा के पति और  हरियाणा जनचेतना पार्टी के प्रमुख विनोद शर्मा की पत्नी हैं जो केंद्रीय मंत्री रहे हैं, का कहना है कि उनके परिवार ने सदैव हर वर्ग के कल्याण के लिए तमाम प्रयास किए हैं और आने वाले समय में उनकी आवाज को बुलंद किया जाएगा। शक्ति रानी शर्मा के बेटे कार्तिकेय शर्मा जो भारतीय जनता पार्टी के समर्थन से राज्यसभा के सदस्य चुने गए थे, वह भी महिलाओं युवाओं किसान और हर वर्ग के लोगों से मिलकर उनकी समस्याएं सुन रहे हैं।

नामांकन के दौरान उमड़ा जनसैलाब

इस बात से हर कोई इत्तेफाक रखता है कि शक्ति रानी शर्मा और उनका परिवार सियासी गलियारों में खास प्रभाव रखता है और इसी कड़ी में 11 सितंबर को कालका में उनके नामांकन के दौरान जमकर लोगों की भीड़ देखने को मिली। पंचकूला टोल प्लाजा से लेकर कालका तक लोगों की जमकर भीड़ और लगातार वाहनों की कतार के चलते सड़कों पर जाम की स्थिति पैदा हो गई। नामांकन के दौरान उमड़ी भीड़ को देखकर वोटरों ने भी कहा कि अन्य पार्टियों के कैंडिडेट्स की तुलना में उनकी स्थिति कहीं ज्यादा मजबूत है और वह बड़े अंतर से जीत दर्ज करेंगी।


हर वर्ग का मिल रहा साथ शक्ति रानी शर्मा को

यहां पर यह बताना भी बेहद अहम है की शक्ति रानी शर्मा को समाज के हर वर्ग का जमकर समर्थन मिल रहा है।  किसान, व्यापारी और युवा वर्ग लगातार उनके मुलाकात कर रहा है। गत मंगलवार को उनको व्यापारी वर्ग के नुमाइंदों ने मिलकर अपनी समस्याओं को उनके सामने रखा। व्यापारियों ने शक्ति रानी शर्मा को समर्थन देने का भरोसा देते हुए कहा कि शक्ति रानी शर्मा चुनाव जीतने पर उनकी समस्याओं का समाधान करें। उनके पति और पूर्व मंत्री विनोद शर्मा ने कहा कि कालका पिंजौर का पुराना महत्व होने के बावजूद भी यहां व्यापार वर्ग प्रफुल्लित नहीं हो पाया और इसका कारण है कि यहां वो सुविधाएं उपलब्ध नहीं करवाई गई, जो उपलब्ध करवाई जानी चाहिए थी। विनोद शर्मा ने कहा कि इस क्षेत्र में इंडस्ट्री लगाने के प्रयास किए जाएंगे। भाजपा प्रत्याशी शक्ति रानी शर्मा ने व्यापारियों को कहा कि क्षेत्र के विकास के लिए अपने विज़न को हम आगे लेकर जाएंगे।

Post a Comment

Previous Post Next Post