कालका, अगस्त ( विपुल मंगला ) जर्नलिस्ट वेलफेयर कॉउंसिल की बैठक का आयोजन किया गया जिस की अध्यक्षता प्रधान ललित धीमान द्वारा की गई जिस में कई मुदों पर चर्चा की गई l उप प्रधान सुमीर भूषण द्वारा कॉउंसिल की बैठक में सबसे पहला मुद्दा रखा गया कैसे युवाओं को नशे से दूर रखा जाए।युवाओं को कैसे मोटीवेट किया जाये। नशा एक ऐसी बुराई है जिससे इंसान का अनमोल जीवन समय से पहले समाप्त हो जाता है। उसके परिवार को कठिन परिस्थितियों का सामना करना पड़ता है।युवाओ को नशा करने से रोकने के लिये जर्नलिस्ट वेलफेयर कॉउंसिल जल्द सेमिनार का आयोजन करेगी। जिसमें युवाओं को मोटिवेट किया जाएगा नशे से कैसे दूर रहे। इसी तरह गांव-गांव में युवाओं को प्रेरित करेंगे कि वह नशे से कैसे दूर रहे। नशीले पदार्थों का सेवन के दुष्प्रभाव के बारे में जागरूक किया जाएगा। नशे से दूर रहने के लिए युवाओं को जागरूक करने की जरूरत है। नशे से बचने के लिए सबसे पहले जरूरी है युवा अपने आप को तनाव से दूर रखे। खेल व शिक्षा व अन्य चीज़ों के साथ जुड़े। कुछ कार्यक्रम सेट किये जायेंगे और कोर्सेज भी तैयार किये जायेंगे जिससे युवाओं को नशे की लत को छोड़ने में मदद मिल सके। जर्नलिस्ट वेलफेयर कॉउंसिल का दूसरा मुद्दा रहा कि बहुत सारे बुजुर्ग हैं जो जोड़ों के दर्द से पीड़ित है। अपना इलाज करवाने में असमर्थ है। क्योंकि वह अकेले रहते हैं, उनके बच्चे बहुत दूर रहते हैं। जिसकी वजह से उन्हें समय पर सहायता नहीं मिल पाती है। आर्थिक तंगी से जूझ रहे हैं। उनके लिए बहुत जल्द जर्नलिस्ट वेलफेयर कॉउंसिल कैंप लगाएगी और सेमिनार का भी आयोजन करेगी। जिसमें ऐसे बुजुर्गों को मुफ्त में दवाई दी जाएगी। ऐसी दवाई दी जाएगी जिसका परिणाम पहले दिन से ही आने लगेगा । ऐसे बुजुर्ग जो आर्थिक तंगी की वजह से अपना इलाज नहीं करवा पाते उनको मुफ्त में दवाई तब तक दी जाएगी। जब तक वह पूरी तरह से ठीक नहीं हो जाते। इस मौके पर जर्नलिस्ट वेलफेयर कॉउंसिल के पुनीत भास्कर, अजीत सिंह, विपुल मंगला, नंद किशोर सैनी, प्रवीण कुमार, रंजना शुक्ला, सचिन बराड़ ,अख्तर फ़ारूक़ी आदि मौजूद रहे ।
जर्नलिस्ट वेलफेयर कॉउंसिल की मीटिंग का किया गया आयोजन
Lalit Samachar
0
Post a Comment