आरक्षण कोटा में कोटा के लिए उच्चतम न्यायालय का किया धन्यवाद : सुरिंदर चौहान

रिपोर्ट - ( ललित धीमान ) : समाज सेवी सुरिंदर चौहान जिला अध्यक्ष आवाम जिला पंचकूला ने उच्चतम न्यायालय के एतिहासिक फैंसले अनुसुचित जाती/जनजाति को आरक्षण कोटा में कोटा देने के लिए कोर्ट का धन्यवाद एवं आभार प्रकट करते हुए मुख्यमंत्री हरियाणा को भेजा ज्ञापन। ज्ञापन में उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री हरियाणा  नायब सिंह सैनी  कि उच्चतम न्यायालय द्वारा दिये गये एतिहासिक फ़ैसले में अनुसूचित जाति/जनजाति को कोटा में कोटा को मंजूरी दे दी गई है। जिसके लिए हरियाणा का अती दलित समाज माननीय उच्चतम न्यायालय का धन्यवाद एवं आभार प्रकट करता है।
  इसके लिए आपसे भी निवेदन है कि अब आप भी इसे जल्द अपनी सरकार में विधेयक बनवाकर लागू करवाने की कृपा करें ।

Comments