21वां विशाल श्री कृष्ण लीला उत्सव 26 अगस्त को मनाया जाएगा
रिपोर्ट : विपुल मंगला
श्री कृष्ण सेवा दल के वाईस चेयरमैन आशु गुलाटी ने बताया हर साल की तरह इस बार भी
श्री कृष्ण जन्माष्टमी के पावन अवसर पर 21 वां विशाल श्री कृष्ण लीला उत्सव 26 अगस्त को शाम 7 बजे नगर पालिका चौक में धूमधाम से मनाया जाएगा।इस उत्सव में कलाकार रोपड़, सहारनपुर व यमुनानगर से आ रहे हैं। समाजसेवी गोपाल चौधरी, राधे भगत,मोहन तुली पुत्र स्वर्गीय बसत राम तुली मुख्यातिथि के तौर पर शिरकत करेंगे।यह जानकारी आशु गुलाटी वाईस चेयरमैन श्री कृष्ण सेवा दल द्वारा दी गई है।
Post a Comment