Top News

कारगिल विजय दिवस की 25 वीं वर्षगांठ पर बजरंग पोस्ट की मिट्टी से विवेकानंद स्कूल मे किया गया पौधारोपण

कारगिल विजय दिवस की 25 वीं वर्षगांठ पर बजरंग पोस्ट की मिट्टी से विवेकानंद स्कूल मे किया गया पौधारोपण
 

पिंजौर, जुलाई ( विपुल मंगला )विवेकानंद स्कूल का प्रांगण  विशेष दिन की  स्वर्णिम आभा के साथ सराबौर हुआ। जब  मुख्य अतिथि भारतीय सेना के सेवा निवृत लेफ्टिनेंट जनरल कंवल जीत सिंह, परम विशिष्ट सेवा पदक, ने बजरंग पोस्ट कारगिल हिल्स की मिट्टी से विद्यालय में पौधारोपण किया । 
मुख्य अतिथि तथा अन्य गणमान्य अतिथि  एन जी ओ जम्मू और कश्मीर स्टडी सेंटर (चंडीगढ़ चैप्टर) के सचिव प्रो. सिमरित काहलों,  जय कुमार, कनवीनर इंटीग्रेशन,  राकेश कुमार, कनवीनर अवेयरनेस  तथा स्कूल प्रबंधन कमेटी के सदस्य कर्नल एन आर बबरवाल (सेवा निवृत) का स्वागत छात्रों ने स्कूल बैंड की धुन के साथ  किया । छात्रों ने देश भक्ति गीत तेरी मिट्टी में मिल जावां  प्रस्तुति के साथ सभी अतिथियों का स्वागत किया ।
मुख्य अतिथि लेफ्टिनेंट जनरल कंवल जीत सिंह ने छात्रों को मुख्य विषय सीमा खोज पर अपनी बात रखते हुए कहा कि सबसे पहले आप  दस्तार, गफ़्तार और किरदार को अपने भीतर आत्मसात करिए । देश की भूमि सीमा और तटीय सीमा के बारे में जानिए व नागरिक योद्धा बनिए । देश के लिए  कुछ करना है तो स्व में उस सुप्त हुई भारतीयता को सबसे पहले जगाइए ।   देश की सीमाओं पर भ्रमण कीजिए ।  उस मिट्टी की छूअन के स्पंदन को अपनी रग-रग मे उतारिए।  आप महसूस करेंगे कि आप का भारतीयत्व सत्व का प्रकाश औरों को भी निश्चल बनाएगा । बच्चे  वो स्तम्भ हैं जो देश को भीतर और बाह्य दोनों ही प्रकार से अपना बल प्रदान कर सकते हैं। इसलिए वर्तमान मे हो रहे बदलावों को समझकर सीमाओ पर रह रहे परिवारों को अपना प्यार दीजिये ।  बच्चों को आने वाले समय में इन सीमाओं के रक्षक व पोषक के रूप मे खुद को तैयार करना है। उनके साथ संवाद मे छात्रों ने अपना उत्साह दिखाया|

प्रो. सिमरित काहलों जम्मू कश्मीर स्टडी सेंटर के बारे मे विस्तार पूर्वक जानकारी देते हुए बताया कि इस  एन जी ओ का  मुख्य ध्येय सीमावर्ती स्कूल समर्थन है ।  जम्मू और कश्मीर के सीमावर्ती  क्षेत्रो मे रह रहे परिवार आज हमारे जीवन का एक अहम हिस्सा है | हम उनके बच्चों को स्कूली सामग्री को उपलब्ध करवाने मे प्रयासरत है ।  कारगिल दिवस की 25वीं वर्षगांठ पर हमारा प्रण बजरंग पोस्ट की उस चरण धुलि को आप सब तक पहुंचाना है | हम आज भी बजरंग पोस्ट पर तैनात चार जाट रेजीमेंट के लेफ्टिनेंट सौरभ कालिया और उनके साथी के बलिदान को आज भी सलाम करते है । ऐसे देश के शहीदों की कुर्बानियों को आप तक पहुंचाना ही हमारा मकसद है ।

कर्नल एन आर बबरवाल ने धन्यवाद ज्ञापन देते हुए कहा इस उत्सव का उद्देश्य देशभक्ति की भावना पैदा करना और कारगिल युद्ध में लड़ने वाले सैनिकों की बहादुरी का सम्मान करना है ।
प्राचार्य ने कहा, कारगिल विजय दिवस मनाना हमारे सैनिकों की बहादुरी और बलिदान का सम्मान करने का एक तरीका है । बजरंग पोस्ट हमारे सैनिकों की वीरता और बलिदान का प्रतीक है  । जो हमारे सैनिकों ने कारगिल युद्ध के दौरान दिखाया था। इन गतिविधियों के माध्यम से, हमारा लक्ष्य देशभक्ति की गहरी भावना पैदा करना है। इस एन जी ओ के साथ जुड़ना  विद्यालय का सौभाग्य है तथा हम भविष्य मे हर प्रकार का सहयोग देने के लिए तत्पर  है । कारगिल युद्ध के नायकों के प्रति सम्मान को व्यक्त करते हुए छात्रों को प्रोत्साहित करते हुए एन जी ओ द्वारा   ड्राइंग, पोस्टर-मेकिंग और नारा लेखन प्रतियोगिताएं आयोजित की गई तथा पुरस्कार देकर उन्हे सम्मानित किया गया  ।

Post a Comment

Previous Post Next Post