एसएचओ हरिराम ने 21 व्हीकल्स किये इम्पाउंड,9 के काटे चालान
एसएचओ हरिराम ने 21 व्हीकल्स किये इम्पाउंड,9 के काटे चालान
कालका 18 जुलाई ( विपुल मंगला ) : एस एच ओ हरिराम ने जानकारी देते हुए बताया कि शहर में किसी प्रकार की कोई अपराधिक घटना ना हो। कोई शरारती तत्व किसी प्रकार की शरारत ना करें। इसलिए उनको पकड़ने के लिए व आपराधिक घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए उच्च अधिकारियों के आदेशानुसार व्हीकल चेक किये जा रहे हैं।एस एच ओ हरिराम ने बताया साथ ही ट्रिपल राइडिंग,वीद आउट नंबर प्लेट,गाड़ी चलाते हुए मोबाइल का इस्तेमाल करने वालो के चालान काटे गए। एसएचओ हरिराम ने बताया कि 21 वेहिकल्स को इम्पाउंड किया है ।जिनकी नंबर प्लेट नही थी और जिनके पास कोई डॉक्यूमेंट नही थे। 9 के चालान काटे। कोई शरारती तत्व दिखाई दे उनको भी चेक किया जा रहा है।इस मौके पर
एसीपी जोगिंद्र शर्मा,
एसएचओ हरिराम, व उनकी टीम मौजूद रही।
Comments
Post a Comment