Top News

हरिद्वार से 131 लीटर गंगा जल लेकर आये हुसन चौधरी व अन्य साथियों का किया स्वागत

हरिद्वार से 131 लीटर गंगा जल लेकर आये हुसन चौधरी व अन्य साथियों का किया स्वागत
पिंजौर , जुलाई ( विपुल मंगला )कालका विधायक  प्रदीप चौधरी  ने वीरवार को हरिद्वार से 131 लीटर गंगा जल लेकर आ रहे गरीडां गुज्जरां के नौजवान हुसन चौधरी व अन्य साथियों का वासुदेवपुरा शिव मंदिर में स्वागत किया और कावड यात्रा के अनुभव पर चर्चा की । इस दौरान उनके साथ कांग्रेस नेत्री पवन कुमारी पार्षद प्रतिनिधि गुरभाग धमाला, हर्ष चड्ढा, सचिन शर्मा इत्यादि मौजूद रहे।

Post a Comment

Previous Post Next Post