कालका 17 जून ( विपुल मंगला ) हिमाचल कल्याण सभा (रजि.) कालका द्वारा ठंडे मीठे पानी की छबील कालका बस स्टैंड के सामने लगाई गई। लोगों को ठंडे पानी के साथ छोले का प्रसाद भी बांटा गया। इस वर्ष पड़ रही रिकार्डतोड़ भयंकर गर्मी में ठण्डा पानी ही लोगों के जीवन की रक्षा करने में सक्षम है। रोटी के बिना इंसान दो दिन रह भी सकता है, किन्तु पानी के बिना दो मिनट रहना भी मुश्किल हो जाता है । इस भयंकर गर्मी में जल ही जीवन है, इसीलिए पानी की एक-एक बूँद को बचाना चाहिए ।
सभा द्वारा यह छबील एकादशी वाले दिन न लगा कर रविवार को लगाई जाती है, क्योंकि रविवार को सभा के सभी सदस्यों की छुट्टी होने के कारण सभी सेवा कार्य में सहयोग कर सकते हैं तथा सभा के सदस्यों के बच्चों की भी छुट्टी होती है, इसलिए बच्चे भी सेवा कार्य में बढ़-चढ़ कर हिस्सा लेते हैं, जिससे भविष्य में उनके भीतर भी सेवा की भावना जागृत होती है ।
छबील में सभा के चेयरमैन डा. आर.एस. राणा, सीनियर वाईस चेयरमैन डा. पी. एन. शर्मा, वाईस चेयरमैन जगबीर ठाकुर, वाईस चेयरमैन नरेश धीमान, वाईस चेयरमैन रविन्द्र पटियाल, प्रधान चमन लाल राणा, वरिष्ठ उपप्रधान विजय ठाकुर, महासचिव सी.एस. राणा, सचिव व प्रेस सचिव प्रेम देवी, कोषाध्यक्ष दीप सिंह ठाकुर, रीखि राम, हेमराज, शशिपाल, सुरेश सोनी, सुरेन्द्र, दिनेश, सुशील, सचिन, हिमांशु, अभिषेक, तरलोक, खुशहाल, सतीश, विक्रम, दिनेश, शिवम, रोशन लाल, चतर सिंह आदि ने छबील में सेवा की ।
Post a Comment