सेब (फल) व सब्ज़ी मंडी की आधिकारिक उद्घाटन की घोषणा पर जताया आभार
पिंजौर, जून ( विपुल मंगला ) :
पिंजौर के एक निजी होटल में प्रैसवार्ता को संबोधित करते हुए पूर्व विधायक लतिका शर्मा ने कहा कि एचएमटी में नवनिर्मित सेब (फल) व सब्ज़ी मंडी के आधिकारिक उद्घाटन की घोषणा सूबे की नायाब सरकार द्वारा की जा चुकी है। आगामी 15 जुलाई को इसका विधिवत तरीक़े से शुभारंभ कर दिया जाएगा। तारीख़ का ऐलान होने से आढ़ती एसोसिएशन में ख़ुशी की लहर छा गई है। पूर्व विधायक लतिका शर्मा ने प्रदेश के मुख्यमंत्री व कृषि मंत्री कँवर पाल गुज्जर का आभार व्यक्त किया है।
ज्ञात रहे विगत मंगलवार को ही पूर्व विधायक लतिका शर्मा सेब (फल) व सब्ज़ी मंडी के आढ़तियों को लेकर प्रदेश के कृषि मंत्री कँवर पाल गुज्जर से मुलाक़ात की थी।
पूर्व विधायक की माँग पर कार्यवाही करते हुए कृषि मंत्री ने अधिकारियों को निर्देश देते हुए मूलभूत सुविधाओं उपलब्ध करवाने को कहा था।
इस मौक़े पर नगर परिषद चेयरमैन कृष्ण लाल लाम्बा, मण्डल महामंत्री हरीश मोंगा-राजेंद्र शर्मा, ब्लॉक समिति चेयरमैन प्रतिनिधि तिलकराज शर्मा, वाईस चेयरमैन राम कृष्ण वर्मा, चेयरमैन सतबीर राणा, ज़िला पार्षद बहादुर राणा ककराली, आढ़ती अनूप चौहान, ब्लॉक समिति सदस्य देवेंद्र शास्त्री, वरिष्ठ नेता विजय कलिया, आदि उपस्थित रहे।
Post a Comment