समाजसेवी अमित गुज्जर द्वारा युवाओं में खेलो की प्रतिभा को उभारने के लिए हर वर्ष की तरह इस बार भी गांव पपलोहा में पांचवे विशाल क्रिकेट महाकुंभ का आयोजन किया गया। जिसमें पिंजौर, कालका समेत आसपास क्षेत्र से दर्जनों क्रिकेट टीमों ने हिस्सा लिया। क्रिकेट टूर्नामेंट का शुभारंभ गत 3 मई को हुआ। रविवार को पांचवे विशाल क्रिकेट महाकुंभ के फाइनल मैच में मुख्यातिथि बलवान सिंह ठाकुर समाजसेवी एंव भाजपा युवा नेता पहुंचे, उन्होंने खिलाड़ियों का हौंसला बढ़ाते हुए कहा कि खेलो में किसी भी प्रतियोगिता में हिस्सा लेना बहुत बड़ी बात होती है। खेल ही है जो शारीरिक और मानसिक विकास करने के साथ साथ युवा पीढ़ी नशों से दूरी रखता है। अब तो खेलो में अव्वल रहने वाले खिलाड़ियों को बहुत सी सुविधाएं भी मिलती है ।इसके साथ खेलो में युवाओं की बढ़ती रुचि से उनके उज्ज्वल भविष्य का रास्ता खुलता है।
इस मौके पर समाजसेवी अमित गुज्जर ने मुख्यातिथि बलवान सिंह ठाकुर को स्मृति चिन्ह भेंट करके समानित किया। मुख्यातिथि के साथ मुकुल ठाकुर भी मौजूद रहे।
पांचवे विशाल क्रिकेट महाकुंभ के आयोजक अमित गुज्जर ने बताया कि महाकुंभ का आयोजन लोगो के सहयोग से भी किया गया है जिसमे प्रथम रहने वाली टीम को ट्रैक्टर, 61 हजार और विजेता ट्राफी, रनरअप टीम के लिए रनरअप ट्राफी, 31 हजार रु, तीसरे और चौथे नम्बर पर रही टीम के लिए 8100 रु का इनाम, बेस्ट बैट्समैन और बेस्ट बॉलर के लिए 5100 रु का इनाम रखा गया।
Post a Comment