Top News

मच्छर से होने वाली बीमारियों के बारे में किया जागरूक

कालका , ( विपुल मंगला )-: सीनियर मेडीकल ऑफिसर डॉ राजीव नरवाल की देख रेख में स्टेट एंटोमोलॉजिकल टीम द्वारा सब डिविजनल हॉस्पिटल कालका क्षेत्र के अन्तर्गत खेड़ा सीता राम, टिब्बी मौहल्ला का दौरा किया गया। जिसमें टीम द्वारा कई घरों में मच्छरों को ढूंढा। जिसमें डॉ अमिता सिंह ने मच्छर से होने वाली बीमारियों के बारे में बताया । उन्होंने बताया की घरों में जैसे कि कूलर ,टंकी, हौदी आदि को सप्ताह में एक बार जरूर साफ करें । घरों के आस पास पानी को इक्ट्ठा न होने दे पानी से भरे गड्ढों में मिट्टी डालें या तेल डालें और बताया कि हर रविवार को सूखा दिवस मनाएं  तथा पानी के बर्तनों, टंकी, फ्रिज ट्रे, गमले, इत्यादि को खाली करके सुखाएं ताकि मच्छर के अंडे एवं लारवा मर जाएं मच्छर के काटने से बचने के लिए पूरी बाजू के कपड़े पहनें और घरों में मच्छर दानी एवम जाली का प्रयोग करें। जिला मलेरिया कार्यालय की ओर से  जसबीर सिंह हेल्थ इंस्पेक्टर, स्टेट एंटोमोलॉजिकल की ओर से  दीपक कुमार एवम  बिजेंद्र सिंह ने भी कई घरों में मच्छरों को चेक किया। राहुल एम पी एच डब्लू व अभिमन्यु एम पी एच डब्लू भी उपस्थित थे।

Post a Comment

Previous Post Next Post