कालका, 4 मई ( विपुल मंगला ) : जय खेड़ा बादशाह जय मस्ता दी कुश्ती दंगल गांव टगरा हंसुआ में किया जा रहा है । कुस्ती दंगल की जानकारी देते हुए आयोजकों ने बताया रविवार को कुस्ती दंगल का आयोजन करवाया जा रहा है जिसमे कई क्षेत्रों के नामी पहलवान दांव-पेंच दिखाएंगे। कुश्ती आयोजन को लेकर सभी तैयारियां पूर्ण हो गई हैं। रविवार शाम होने वाले इस आयोजन को लेकर खेल प्रेमियों में खासा उत्साह है।
कुस्ती दंगल का किया जा रहा आयोजन ।
Lalit Samachar
0
Post a Comment