पिंजौर : रिपोर्ट - ( विपुल मंगला ) : हरियाणा प्रदेश कांग्रेस कमेटी के पूर्व प्रदेश सचिव एवं पूर्व चेयरमैन एडवोकेट विजय बंसल ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ पिंजौर के गांव खेड़ा बसोला में नुक्कड़ सभा कर लोगों से कांग्रेस प्रत्याशी वरुण चौधरी के लिए वोट की अपील की। रिसेप्शन पर एडवोकेट विजय बंसल के साथ महेंद्र खोहवाल, करमचंद, सदरू खान भी थे। इसके अलावा गांव में
कुलदीप सिंह, गुरमेल सिंह, गुरनाम सिंह, मलकीत सिंह, निक्का राम, लाभ सिंह, हरबंस सिंह, बलबीर सिंह, बलजीत सिंह, सुरजन सिंह, हरदीप सिंह, गुरजीत सिंह, गुरबख्श सिंह, गुरविंदर सिंह, दीप सिंह, नरेंद्र सिंह, दलगीर सिंह, तेजिंदर सिंह, भागाराम, कामू, गुरदयाल सिंह, सिमरन दीप सिंह, गुरजीत सिंह, सरवन सिंह, कर्मजीत सिंह, रतन सहित अन्य ग्रामीण भी मौजूद थे।
ग्रामीणों को संबोधित करते हुए एडवोकेट विजय बंसल ने कहा कि आज हर गांव- गांव का मतदाता जागरूक हो चुका है। ग्रामीणों को पता है कि भाजपा सरकार ने अपने 10 वर्ष के कार्यकाल में कालका सहित गांव बसौला में विकास कार्य नहीं करवाए। इस बार लोग बीजेपी के नफरती और लुभावने जुमलो में आने वाली नहीं है।
एडवोकेट विजय बंसल ने कहा कि मुझे ग्रामीणों ने बताया है कि जब से बीजेपी की सरकार बनी है तभी से गांव में विकास कार्य पूरी तरह से ठप पड़े हुए हैं । जबकि इससे पूर्व कांग्रेस की सरकार और उनके चेयरमैन के कार्यकाल के दौरान अनेक विकास कार्य हुए थे। उन्होंने बताया कि गांव में अभी तक शमशान घाट और धर्मशाला नहीं बनी है।
विजय बंसल एडवोकेट ने कहा कि पिंजौर- बद्दी नेशनल हाईवे निर्माण के लिए अधिग्रहण की गई बसोला गांव के प्राचीन तालाब की भूमि के मुआवजे के बदले नगर परिषद कालका को लगभग 2 करोड रुपए का मुआवजा अदा किया गया है। विजय बंसल ने नगर परिषद प्रशासन और सरकार से मांग करते हुए कहा कि गांव बसोला के विकास कार्य में उसी मुआवजा राशि को खर्च किया जाए।
एडवोकेट विजय बंसल ने कांग्रेस के न्याय पत्र में महिलाओं, युवाओं, गरीबों, व्यापारियों कर्मचारियो के लिए आरंभ की जाने वाली कल्याणकारी योजनाओं का जिक्र करते हुए कहा कि कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राहुल गांधी और कांग्रेस राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने गारंटी दी है कि कांग्रेस सरकार के सत्ता में आते ही हर गरीब परिवार की एक महिला को एक लाख रुपए सालाना दिया जाएगा, गरीबों को 5 किलो ग्राम की जगह 10 किलोग्राम मुफ्त अनाज दिया जाएगा, देश भर में खाली पड़े 30 लाख सरकारी पदों पर युवाओं की भर्ती की जाएगी, आंगनवाड़ी- आशा वर्कर्स का वेतन बढ़ेगा, मनरेगा की दिहाड़ी में भी वृद्धि की जाएगी।
विजय बंसल ने कहा कि कांग्रेस ने बेरोजगारी दूर करने के लिए युवाओं के लिए कल्याणकारी योजना चलाने, महिला सशक्तिकरण के लिए महालक्ष्मी योजना चलाने सहित हर वर्ग के कल्याण के लिए योजना लागू करने की गारंटी दी है।
Post a Comment