Top News

कालका हलका के अहम मुद्दों को लेकर विधायक प्रदीप चौधरी एसडीएम से मिले

कालका हलका के अहम मुद्दों को लेकर विधायक प्रदीप चौधरी एसडीएम से मिले

कालका , अप्रैल ( विपुल मंगला ) : शुक्रवार को कालका विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस पार्टी के विधायक प्रदीप चौधरी ने एसडीएम कार्यालय में  मौके पर बुलाए अधिकारियों और एसडीएम लक्षित सरीन से चर्चा की और जल्द सड़कों की मरम्मत करने, डीटीपी द्वारा रजिस्ट्रीयां बंद करने और पीने के पानी की समस्याओं के समाधान की बात कही। इस दौरान अजय सिंगला, सुशील गर्ग, पवन कुमारी शर्मा, पार्षद उजाला बक्शी, सुनील शाम, मुकेश सोढ़ी, सुरेंद्र चौहान इत्यादि मौजूद थे।  जिनके द्वारा कालका की कई समस्याओं के बारे में बताया और कहा की लोग बहुत दुखी है। 
विधायक प्रदीप चौधरी ने अधिकारियों से बात करते कहा की नई सड़कों का निर्माण तो पता नही कब हो या नहीं होगा। परंतु तब तक कम से कम मुख्य सड़कों की मरम्मत तो करवाई जाए। गड्ढों की वजह से लोग हादसों का शिकार हो रहे है। कई लोगों की जान भी जा चुकी है। राजनीति में 28 वर्ष हो गए। लेकिन सड़कों की इतनी बुरी हालत कभी नही देखी। कई जगह तो सड़के बनते बनते टूट रही है। चौधरी ने कहा की तहसील में एक डीटीपी की तरफ से एक पत्र आया है। जिसमें रजिस्ट्री पर रोक लगा दी है और ग्रामीण क्षेत्र में लोग ज्यादा परेशान है। पहले ही परफेरी एक्ट और धारा 7ए से दुखी है। विधायक ने कहा की पानी की किल्लत भी बढ़ रही है। लो प्रेशर और पानी की लीकेज की वजह से भी लोगों को पूरा और साफ पानी नही मिल पाता है। 
विधायक प्रदीप चौधरी ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा की सरकार की नियत सही नही है। सालों से पानी की समस्या का समाधान नहीं कर पाई है। उन्होंने कहा की हर विधानसभा सत्र में हल्के के मुद्दे उठाए जाते है। लेकिन सरकार केवल अपने वादों में ही विकास की बातें करती है। हकीकत यह है की लोग सड़कों, बेरोजगारी, महंगाई, पानी, बिजली जैसी मूलभूत सुविधाओं को लेकर आज संघर्ष कर रही है। गांवों में सरकार विकास नही करवा पा रही है।  चौधरी ने कहा की कई समस्याओं पर बात हुई है और सड़कों के गड्ढे एक सप्ताह में भरने की बात कही गई है।

Post a Comment

Previous Post Next Post