Top News

एडवोकेट विजय बंसल के नेतृत्व में शिष्टमंडल ने नवदीप विर्क प्रधान सचिव हरियाणा राज्य परिवहन विभाग को सौंपा ज्ञापन

एडवोकेट विजय बंसल के नेतृत्व में शिष्टमंडल ने नवदीप विर्क प्रधान सचिव हरियाणा राज्य परिवहन विभाग को सौंपा ज्ञापन


पिंजौर 16 अप्रैल ( विपुल मंगला )
शिवालिक विकास मंच प्रदेश अध्यक्ष एवं पूर्व चेयरमैन हरियाणा सरकार एडवोकेट विजय बंसल के नेतृत्व में क्षेत्र वासियों का एक शिष्टमंडल परिवहन विभाग के प्रधान मुख्य सचिव नवदीप विर्क से मिला और उन्हें ज्ञापन सौंप कर कालका बस स्टैंड से पीजीआई चंडीगढ़ तक सुबह और दोपहर को हरियाणा रोडवेज की बस सर्विस आरंभ करवाने की मांग की। इस अवसर पर विजय बंसल के साथ तेज भान गांधी, अजय बबल, सोनू आदि लोग मौजूद थे।
एडवोकेट विजय बंसल ने ज्ञापन में कहा कि बस स्टैंड कालका से पीजीआई चंडीगढ़ तक डायरेक्ट बस सुविधा न होने के कारण विशेष कर मरीजों और स्थानीय बच्चो, बुजुर्गो, कर्मचारियों व अन्य लोगो को काफी समस्याओ का सामना करना पडता है । जिसके लिए रोजाना इस समस्या से जूझने वाले स्थानीय लोगो में काफी रोष व्याप्त है। कालका और पिंजौर से सिर्फ मनीमाजरा तक ही बस सुविधा है, जिसके चलते लोगो को आगे के लिए प्राइवेट ऑटो आदि को काफी पैसे देने पड़ते है। तो वही अनेकों दिक्कतों का सामना भी करना पडता है। प्रमुख रूप से समय की भी बर्बादी होती है।इसके अतिरिक्त सेक्टर 32 सरकारी अस्पताल/मेडिकल कॉलेज के लिए भी बस सुविधा आवश्यक है। जनहित में कालका से डायरेक्ट पीजीआई चंडीगढ़ तक सुबह 8 बजे और शाम 5 बजे के समय बस सुविधा चलाई जाए क्योंकि यहां के अनेकों बच्चे पंजाब यूनिवर्सिटी, पीजीआई समेत चंडीगढ़ के कालेजों और स्कूलों में पढ़ने जाते है, वही स्थानीय मरीजों को भी स्वास्थ्य उपचार के लिए पीजीआई चंडीगढ़ तक जाना होता है। इसके साथ ही लोगो को रोजाना कार्यों के लिए जाना होता है जिसमे बस सुविधा बेहद जरूरी है। विजय बंसल एडवोकेट और शिष्ट मंडल ने अधिकारी से अनुरोध किया कि कालका से पीजीआई चंडीगढ़ तक सुबह और दोपहर के समय डायरेक्ट बस सुविधा चलाने के आदेश जल्द पारित किए जाए।
शिष्ट मंडल की समस्या सुनने के बाद अतिरिक्त मुख्य सचिव नवदीप विर्क ने आश्वासन दिया कि जल्द इस पर कार्यवाही की जाएगी।

Post a Comment

Previous Post Next Post