Top News

शहीदी दिवस पर रक्तदान कर शहीदों को दी श्रद्धांजलि

शहीदी दिवस पर रक्तदान कर शहीदों को दी श्रद्धांजलि

पिंजौर, मार्च ( विपुल मंगला ) : भगत सिंह, सुखदेव और राज गुरु के शहीदी दिवस पर शनिवार को भगत सिंह ग्रुप द्वारा भगवान परशुराम मंदिर बिटना रोड पिंजौर में रक्तदान शिविर लगाया। 105 आए रक्तदाताओं में से 85 रक्तदाताओं ने रक्तदान कर शहीदों को श्रद्धांजलि दी।
करीब पांच घंटे तक चले शिविर में महिला शक्ति भी पीछे नहीं रही। कई महिलाएं रक्तदान शिवर में रक्तदान करने के लिए पहुंची।
इस कार्यक्रम में मुख्यातिथि विधायक प्रदीप चौधरी उनके साथ जिला परिषद चेयरमैन सुनील शर्मा, कांग्रेस महासचिव महिला मोर्चा हरियाणा पवन कुमारी,ब्राह्मण सभा के प्रधान शमशेर शर्मा,पार्षद अश्वनी कुमार,रवि चौधरी,पूर्व ब्लॉक अध्यक्ष नरेश मान,पूर्व पार्षद रवींद्र अरोड़ा,प्रवेश कुमार शर्मा,शशांक शर्मा,अनिल वर्मा,प्रेम शर्मा,
भगत सिंह ग्रुप द्वारा भगत सिंह, सुखदेव और राजगुरु के चित्र पर दीप प्रज्ज्वलित कर शिविर का शुभारंभ किया। 
कार्यक्रम के आयोजक भगत सिंह ग्रुप प्रधान सचिन शर्मा ने कहा कि रक्तदान वह पुण्य कार्य जिससे न केवल किसी का जीवन बचाया जा सकता है बल्कि आत्मिक शांति की भी अनुभूति भी होती है। युवाओं द्वारा किया गया रक्तदान किसी की ज़िंदगी बचाने में मदद करेगा। आज का युवा नशे जैसी आदतों की ओर बढ़ता जा रहा है। जिससे लड़ाई झगड़े भी बढ़ रहे है और युवाओं का रक्त नालियों में बह रहा है। लेकिन हमें प्रयास करना चाहिए कि बुरी आदतों व लड़ाई झगड़ों से दूर रहें और रक्तदान जैसे पुण्य कार्यों में अपनी भागीदारी निभाएं। इसलिए इस प्रकार के कार्यों में युवाओं को अपनी अहम भूमिका निभानी चाहिए। भगत सिंह ग्रुप के सदस्य हेमंत,हिमांशु,शिवांश शर्मा,आशीष शर्मा,राहुल सिंह,चरणकमल सहित अन्य साथी मौजूद रहे।

Post a Comment

Previous Post Next Post