बाबा बालक नाथ मन्दिर कालका में मेला व वार्षिकोत्सव रविवार को
कालका 14 मार्च ( विपुल मंगला ) : कालका के गाँव औरिया मे माता नैना देवी मन्दिर के पास स्थित श्री सिद्ध बाबा बालक नाथ धाम मे चैत्र मास का वार्षिकोत्सव व मेला रविवार 17 मार्च को आयोजित किया जाएगा।
मन्दिर के संचालक रणजीत धीमान ने बताया कि 17 मार्च को मन्दिर में सुबह 10 बजे पूजा अर्चना के साथ धूना पूजन, 10.30 बजे ध्वजारोहण और 11 बजे आरती होगी। उसके बाद सभी बाबा जी का भजन कीर्तन और गुणगान करेंगे। दोपहर 12 बजे से श्रद्घालुओ के किए अटूट भंडारा शुरु कर दिया जाएगा।
शिवालिक की पहाड़ियों मे स्थित यह मन्दिर अपने प्राकृतिक सौन्दर्य के लिए भी बहुत प्रसिद्ध है। मंदिर मे लगभग दो माह तक चले जीर्णोधार कार्य के बाद अब इसकी सुन्दरता देखते ही बनती है। इस प्राचीन मन्दिर मे जो भी श्रद्घालु पूजा अर्चना के लिए आते हैं, पौणाहारी उनकी मनोकामना अवश्य पूरी करते हैं।
Post a Comment