Top News

नगर परिषद द्वारा कालका में विभिन्न वार्डो में विकास कार्यों का किया गया शुभारंभ

नगर परिषद द्वारा  कालका में विभिन्न वार्डो में विकास कार्यों का किया गया शुभारंभ

कालका, मार्च ( विपुल मंगला ) : नगर परिषद कालका द्वारा बुधवार को कालका में विभिन्न वार्डो में विकास कार्यों का शुभारंभ किया गया। नगर परिषद के अध्यक्ष कृष्ण लाल लांबा द्वारा नारियल फोड़ कार्यों की शुरुआत की। मौके पर पहुंचने पर स्थानीय लोगों और पार्षदों द्वारा पुष्प गुच्छ देकर और फूलो की माला पहना उनका स्वागत किया। इस अवसर पर उनके साथ पूर्व विधायक लतिका शर्मा, पार्षद शबनम, पार्षद गुरमुख सिंह काकू दमदमा, पार्षद शालू धीमान, चरणप्रीत सिंह,पार्षद विनोद सावर्णी ,किशोरी शर्मा, पार्षद कपिल गौड़, पार्षद रवि चौधरी, गोपाल सुखोमाजरी,शिव शंभू, समेत अन्य उपस्थित रहे। लतिका शर्मा और कृष्ण लाल लांबा ने प्रदेश के नए मुख्यमंत्री नायब सैनी को बधाई दी। वहीं लोगो को संबोधित करते हुए कहा कि भाजपा सरकार में कालका समेत पूरे प्रदेश का निरंतर विकास हो रहा है। वहीं परिषद के अधिकारियो ने बताया कि वार्ड नंबर 4 में 2 नई गलियों, वार्ड नंबर 2 में एक नई गली, वार्ड नंबर 31 में गलियों की रिपेयर, वार्ड 30 में 2 गलियों का निर्माण और एक गली की रिपेयर, वार्ड नंबर 29 में एक नाले का निर्माण और गली रिपेयर, वार्ड नंबर 28 में गलियों की रिपेयर, वार्ड नंबर 27 में गली के निर्माण और रिपेयर, वार्ड नंबर 25,23,21 में गलियों की रिपेयर और वार्ड नंबर 14 में एक गली के निर्माण और रिपेयर के काम शुरू करवाए गए है। उन्होंने बताया कि यह सभी कार्य 2 करोड़ 5 लाख की लागत से  करवाए जायेंगे।

Post a Comment

Previous Post Next Post