Top News

राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में वाणिज्य विभाग द्वारा दो दिवसीय राष्ट्रीय संगोष्ठी का किया गया आयोजन

राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में वाणिज्य विभाग द्वारा दो दिवसीय राष्ट्रीय संगोष्ठी का किया गया आयोजन 


कालका , फरवरी ( विपुल मंगला )राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय की प्राचार्या  प्रोमिला मलिक के तत्वाधान में वाणिज्य विभाग द्वारा दो दिवसीय राष्ट्रीय संगोष्ठी का सफल आयोजन किया गया। श्रीमती अरुणा आसफ अली राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय कालका और भारतीय सामाजिक विज्ञान अनुसंधान परिषद एन डब्ल्यू आरसी पंजाब विश्वविद्यालय चंडीगढ़ के सहयोग से 22 और 23 फरवरी को दो दिवसीय राष्ट्रीय संगोष्ठी का सफल आयोजन किया गया। द्वितीय दिवसीय संगोष्ठी का आरंभ सेमिनार के प्रभारी डॉक्टर वीरेंद्र अटवाल के स्वागत भाषण  द्वारा आरंभ  हुआ। डॉक्टर वीरेंद्र अटवाल ने संगोष्ठी में भाग लेने आए मुख्य अतिथि, विषय विशेषज्ञों , अध्यापकों एवं विद्यार्थियों का स्वागत किया। डॉ वीरेंद्र अटवाल ने कहा यह दो दिवसीय राष्ट्रीय संगोष्ठी भारतीय अर्थव्यवस्था को मजबूत करने में सहायक सिद्ध होगी। हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पांच ट्रिलियन की अर्थव्यवस्था के सपने को साकार करेगी। तकनीकी सत्र के अंतर्गत ट्रिलियन डॉलर भारतीय अर्थव्यवस्था में वाणिज्य के मुद्दे और चुनौतियां विषय पर पेपर प्रस्तुति और चर्चाएं की गई। समापन सत्र में मुख्य अतिथि डॉक्टर संजय कौशिक ओनररी डायरेक्टर, इंडियन कौंसिल ऑफ़ सोशल साइंस रिसर्च एन डब्ल्यू आरसी पंजाब यूनिवर्सिटी चंडीगढ़ रहे। डॉक्टर संजय कौशिक ने ट्रिलियन डॉलर भारतीय अर्थव्यवस्था में वाणिज्य के मुद्दे और चुनौतियां विषय पर विभिन्न संकाय के शोध विद्वानों अध्यापकों और प्रोफेसर के द्वारा अपने शोध कार्यों का प्रस्तुतीकरण करने और उस पर सकारात्मक चर्चा करने पर महाविद्यालय को बधाई दी।  गेस्ट ऑफ ऑनर इंदिरा शर्मा डिप्टी डायरेक्टर उच्चतर शिक्षा विभाग हरियाणा रही। डिप्टी डायरेक्टर  इंदिरा शर्मा ने महाविद्यालय द्वारा सुव्यवस्थित रूप से दो दिवसीय राष्ट्रीय संगोष्ठी का आयोजन करने पर हर्ष प्रकट किया और महाविद्यालय को बधाई दी। दो दिवसीय राष्ट्रीय संगोष्ठी के संयोजक वाणिज्य विभाग अध्यक्ष डॉक्टर वीरेंद्र अटवाल रहे और आयोजन सचिव डॉक्टर राजीव कुमार रहे।

Post a Comment

Previous Post Next Post