Top News

रोटरी क्लब पिंजौर हिल्स ने एक और कदम मदद के लिए उठाया:जीवन ज्योति

रोटरी क्लब पिंजौर हिल्स ने एक और कदम मदद के लिए उठाया:जीवन ज्योति

पिंजौर, फ़रवरी ( विपुल मंगला ) रोटरी क्लब पिंजौर हिल्स ने एक और कदम मदद के लिए  उठाया । प्रधान जीवन ज्योति ने बताया की  संकल्प यात्रा के दौरान एक व्यक्ति अवतार सिंह निवासी गांव रामनगर खोली जिसकी एक टांग कटी हुई। उसने रोटरी क्लब पिंजौर  हिल्स से सहायता के लिए निवेदन किया और रोटरी क्लब ने उसका  आर्टिफिशियल लिंब लगवाया । प्रधान ने बताया की अवतार सिंह एक असहाय व्यक्ति है। जो अपने परिवार में एक अकेला व्यक्ति और उनकी बीमार माताजी हैं, इसके अलावा उनके परिवार में कोई भी व्यक्ति नहीं है ना कोई कमाने वाला व्यक्ति है। तो रोटरी क्लब ने एक कदम आगे बढ़कर इस व्यक्ति की  सहायता की। प्रधान जीवन ज्योति  ने बताया कि हमारा एक छोटा सा प्रयास उनके जीवन में एक सकारात्मक बदलाव लाएगा । साथ मे आए सरपंच ने  रोटरी क्लब पिंजौर  हिल्स के प्रधान  और पूर्व प्रधान शशि गुप्ता  का भी  धन्यवाद किया और  अवतार सिंह की आंखों में एक खुशी  दिखाई दी।

Post a Comment

Previous Post Next Post