प्रोजेक्ट अमृत के अंतर्गत स्वच्छ जल स्वच्छ मन का दूसरा चरण
कालका, फरवरी ( विपुल मंगला ) प्रोजेक्ट अमृत के दूसरे चरण में कालका की बावड़ियों में सफाई अभियान शुरू किया गया । जानकारी देते हुए संयोजक ब्रांच कालका तारा सिंह ने बताया कि 23 फरवरी को सतगुरू बाबा हरदेव सिंह जी महाराज का जन्म दिवस होता है। उन्हीं की प्रेरणाओं से प्रेरित होकर उनकी शिक्षाओं का अनुसरण करते हुए संत निरंकारी मिशन द्वारा स्वच्छता अभियान के दौरान श्री काली माता मंदिर परिसर और टगरा कलीराम तथा कालका के आसपास जल स्रोतों की सफाई कर रहा है। इस उपलक्ष में संस्कृति मंत्रालय भारत सरकार के सहयोग से प्रोजेक्ट अमृत का शुभारंभ 2023 में किया गया था। इस परियोजना का मुख्य उद्देश्य जल निकायों का संरक्षण उनकी स्वच्छता एवं स्थानीय जनता के बीच जागरूकता अभियान के माध्यम से उन्हें प्रोत्साहित करना है। इस परियोजना के अंतर्गत संपूर्ण भारतवर्ष में विभिन्न स्थानों पर जैसे समुद्री तट, नदियों, झीलों, तालाबों व झरनों इत्यादि जैसे जल निकायों की स्वच्छता पर ध्यान केंद्रित किया गया है और उन स्थानों की सफाई भी की गई है। पर्यावरण संरक्षण हेतु चलाए गए इस परियोजना की समाज के हर वर्ग द्वारा प्रशंसा एवं सराहना की गई है और यह कार्यक्रम पूर्णता सफल रहा । संत निरंकारी मिशन सतगुरु माता सुदीक्षा जी महाराज के दिशा निर्देशों अनुसार सामाजिक एवं कल्याणकारी गतिविधियों में निरंतर अपनी सक्रिय भूमिया निभाते हुए वृक्षारोपण, रक्तदान शिवर, स्वच्छता अभियान और पर्यावरणीय मुद्दों के विषय में जागरूकता इत्यादि जैसी योजनाए को संचालित कर रहा है। इस मौके पर लतिका शर्मा और कृष्णा लाम्बा मुख्य रूप से उपस्थित रहे और उन्होंने संत निरंकारी मिशन की भूरि भूरि प्रशंसा करते हुए कहा कि निरंकारी मिशन सामाजिक सेवाओं निरंतर अग्रणीय है।
Post a Comment