Top News

जीवन में योग का महत्त्व व अष्टांग योग पर विशेष चर्चा परिचर्चा का आयोजन

जीवन में योग का महत्त्व व अष्टांग योग पर विशेष चर्चा परिचर्चा का आयोजन

कालका, फरवरी ( विपुल मंगला ) : राजकीय महाविद्यालय कालका की प्राचार्या प्रोमिला मलिक की अध्यक्षता में योग क्लब द्वारा जीवन में योग का महत्त्व व अष्टांग योग पर विशेष चर्चा परिचर्चा का आयोजन किया गया।
     चर्चा में क्लब प्रभारी डॉ. गीता कुमारी, डॉ. प्रदीप कुमार व सहायक प्रोफ़ेसर हरदीप  योग क्लब के सभी सदस्य विद्यार्थियों को योग क्या है, हमारे जीवन में योग की क्या भूमिका है, अष्टांग योग के आठ नियमों व रोजगार के क्षेत्र में योग की महत्ता आदि की विस्तृत जानकारी दी।
    विद्यार्थियों ने भी योग से जुड़े अपने जीवनानुभव साझा किए। इस चर्चा परिचर्चा में विद्यार्थियों ने योग से संबंधित जानकारियों को ग्रहण करने व उनसे जुड़े अपने अनुभव साझा करने में विशेष रूचि व उत्साह का परिचय दिया गया ।

Post a Comment

Previous Post Next Post