
पिंजौर, फरवरी (
विपुल मंगला ) : बाबा पांच पीर जी का विशाल भंडारा यादविन्द्रा गार्डन के बाहर प्रांगण में आयोजित किया गया। यहां पर हजारों श्रद्धालुओं ने विशाल भंडारे में बढ़ चढ़ कर भाग लिया। हरियाणा टूरिज्म डिपार्टमैंट के यादविन्द्रा गार्डन पिंजौर के स्टाफ व अन्यो की मदद से विशाल भंडारा आयोजित किया गया था।
इससे पहले बाबा पांच पीर जी के दरबार में हजारों श्रद्धालुओं ने शीश नवाया और लंगर में भाग लिया।
वीरवार को आयोजित विशाल भंडारे में कढ़ी चावल, मीठे चावल का प्रसाद शामिल था। इससे पहले कमेटी के सभी सदस्यो ने पूजा अर्चना की और लंगर की शुरुआत की। इस मौके पर बाबा पांच पीर यादविन्द्रा गार्डन पिंजौर के सेवादार कुलदीप कुमार ने बताया कि इस विशाल भण्डारे में श्रद्धालुगण दूर दूर से लंगर ग्रहण करने के लिए आते है और यहां माथा टेकते है

यहां पर भारी संख्या में दूर दूर से आए सैलानियों ने भी लंगर ग्रहण किया था। सेवादार कुलदीप कुमार ने बताया कि यहां के बाबा पांच पीर के दरबार मे हर साल विशाल भंडार आयोजित किया जाता है। पिछले करीब 40 सालों से यहां लंगर लगाया जाता है। बाबा पांच पीर कार्यकारिणी कमेटी के सेवादार सतपाल, कुलदीप कुमार, धर्मवीर, राजविंद्र सिंह व सभी पिंजौर यादविन्द्रा गार्डन के कर्मचारियों के अलावा पिंजौर शहर के कुछ सेवादारों की मदद से यहां विशाल भंडारे का आयोजन किया जाता है।
Post a Comment