Top News

श्री मद् -भागवत् कथाका हुआ समापन

श्री मद् -भागवत् कथा
का हुआ समापन

पिंजौर फरवरी ( विपुल मंगला ) सभी गांववासियों के संयोग से श्री मद् -भागवत् कथा का भव्य आयोजन खेड़ा मंदिर व गोगा मैढी गांव नानकपुर ( खेड़ा) में हुआ। 7 फरवरी  से  13 फरवरी तक कथा का आयोजन किया गया। अशोक कुमार शास्त्री ने अपने मुखारबिंद से कथा का अमृत पान करवाया।  पूर्व विधायक लतिका शर्मा के पति सुभाष शर्मा ने भी माथा टेका। काफी संख्या में भक्तों ने माथा टेका और भंडारा ग्रहण किया । यह जानकारी कृष्ण चौधरी भगत ने दी।इस मौके पर राजिंदर कुमार ( जग्गा),अमरजीत चौधरी, राकेश कुमार (काला), मोहनलाल चौधरी, रामकेश चौधरी, नरेश कुमार चौधरी, अमरजीत भाटिया आदि मौजूद रहे।

Post a Comment

Previous Post Next Post