लाल द्वारा मंदिर में श्री सद्गुरु बाबा लाल जी महाराज का 669 वां जन्मोत्सव का हुआ आयोजन
कालका, फरवरी ( विपुल मंगला ) हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी श्री 1008 वैष्णवाचार्य श्री सद्गुरु बाबा लाल महाराज का 669 वॉ जन्मोत्सव लाल द्वारा मंदिर टगरा हकीमपुर कालका में बड़ी धूमधाम से मनाया गया। मंदिर कमेटी के प्रधान गुलशन राय लालचंद व सभी मंदिर कमेटी सदस्यों द्वारा धूमधाम से जन्मोत्सव का कार्यक्रम को मनाया गया। 8 बजे सर्वप्रथम सुंदरकांड पाठ और 9 बजे हवन , इसके उपरांत कीर्तन हेमंत शर्मा द्वारा कार्यक्रम किया गया। पूर्व विधायक लतिका शर्मा और ब्राह्मण समाज के अध्यक्ष भी मंदिर में मौजूद रहे और उन्होंने आशीर्वाद प्राप्त किया। भजन गायक हेमंत शर्मा ने अपने भजनों से सभी भक्तों को मंत्र मुग्ध कर दिया । मंदिर कमेटी के सेवादार व मंदिर के सभी सदस्यों ने इस कार्यक्रम में बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। भंडारे का भी आयोजन किया गया काफी संख्या में लोग वहां उपस्थित थे।
Post a Comment