Top News

कांग्रेस सरकार बनने पर 6000 रुपए बुढ़ापा पेंशन, 300 यूनिट बिजली फ्री, 2 लाख खाली पड़े सरकारी पदों को भरा जाएगा- पवन कुमारी शर्मा

कांग्रेस सरकार बनने पर 6000 रुपए बुढ़ापा पेंशन, 300 यूनिट बिजली फ्री, 2 लाख खाली पड़े सरकारी पदों को भरा जाएगा- पवन कुमारी शर्मा
पिंजौर, फरवरी ( विपुल मंगला )
महिला कांग्रेस प्रदेश महासचिव पवन कुमारी शर्मा के साथ महिला कार्यकर्ताओं का पिंजौर, कालका से एक जत्था गांव ख़ांगेसरा में कांग्रेस पार्टी के नीतियों और घोषणाओं का प्रचार करने गया। वहां पर उन्होंने महिला प्रदेश कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष सुधा भारद्वाज के नेतृत्व में घर-घर, कांग्रेस हर घर कांग्रेस अभियान के तहत घर-घर जाकर लोगों को कांग्रेस की विचारधारा कांग्रेस की नीतियों का आमजन में प्रचार किया और कांग्रेस द्वारा जारी किए गए संकल्प घोषणा पत्र  लोगों में वितरित कर कांग्रेस संगठन को मजबूत करते हुए सभी कार्यकर्ता आगे बढ़ रहे हैं। पवन कुमारी शर्मा के साथ महिला कांग्रेस की चंचल शर्मा और इंदु शर्मा सहित अन्य महिलाएं भी थी।
  कांग्रेस नेत्री पवन कुमारी शर्मा ने कहा कि इस दौरान उन्होंने लोगों का कांग्रेस पार्टी की ओर झुकाव  देखा। उन्होंने कहा कि जिस प्रकार से कांग्रेस पार्टी ने आगामी चुनावों के बाद कांग्रेस की सरकार बनने पर 6000 रुपए तक बुढ़ापा पेंशन करने, 2 लाख खाली पड़ी सरकारी नौकरियां के पदों को भरने, सफाई कर्मचारी, ग्रामीण, चौकीदार व मनरेगा मेट को पक्का करने, लोगों को जनविरोधी पोर्टलो से मुक्ति दिलाने, विश्व स्तरीय शिक्षा और स्वास्थ्य सेवाएं मुफ्त उपलब्ध करवाने, 300 यूनिट बिजली फ्री देने, गरीब परिवारों को 100 गज के मुफ्त प्लॉट देने, 3.5 लाख की लागत से दो कमरों के मकान देने, बीसी क्रीमी लेयर की आय सीमा 6 लाख से बढ़ाकर 10 लाख रुपए करने, हर गरीब को पीला राशन कार्ड देने और पुरानी पेंशन योजना लागू करने जैसी अनेक घोषणाएं की है इसे लेकर लोगों में काफी उत्साह देखने है। अब कांग्रेस की इन्हीं नीतियों को लेकर लोगों का उत्साह देखते हुए आगामी चुनावों में कांग्रेस की सरकार बनना तय है।
  पवन कुमारी शर्मा ने कहा कि बीजेपी और जेजेपी सरकार के झूठे वादों और उनकी जन विरोधी नीतियों से कालका विधानसभा क्षेत्र की जनता त्रस्त है। इसलिए अब जनता आगामी चुनाव का इंतजार कर रही है। वे ईवीएम का बटन दबाकर बीजेपी की गठबंधन सरकार को सत्ता से बेदखल करने को बेकरार है। पवन कुमारी शर्मा ने कहा कि आगामी चुनाव में निश्चित तौर पर कालका विधानसभा ही नहीं बल्कि पूरे हरियाणा प्रदेश में भारी बहुमत से कांग्रेस की सरकार बनना लगभग तय है।

Post a Comment

Previous Post Next Post