Top News

विवेकानंद स्कूल के संभव और आदित्य ने नेशनल कराटे चैंपियंस में जीता गोल्ड, दिवयांशी ने मात्सोगी-डो में जीता रजत

पिंजौर , जनवरी ( विपुल मंगला ) : सेंट विवेकानंद मिलेनियम स्कूल, एचएमटी टाउनशिप, पिंजौर के छात्र संभव पवार तथा आदित्य गोयल ने फिजिकल एजुकेशन फाउंडेशन ऑफ इंडिया 2023  की पेफी गेम्स में गोल्ड मेडल जीतकर विद्यालय एवं क्षेत्र का नाम राष्ट्रीय स्तर पर रोशन किया।
गौरतलब है कि दिल्ली के ताल कटोरा इंडोर स्टेडियम में 28 और 29 दिसंबर को  फिजिकल एजुकेशन फाउंडेशन ऑफ इंडिया 2023 की पेफी गेम्स का आयोजन किया गया।
इन प्रतियोगिताओं में विद्यालय के आदित्य गोयल तथा संभव पवार ने केवल भाग ही नही लिया अपितु गोल्ड मेडल भी जीता।
विद्यालय के शारीरिक शिक्षा के अध्यापक  इंद्रजीत सिंह  ने उनके घर जाकर इन्हें पुष्प गुच्छ प्रदान कर इनका सम्मान किया। प्राचार्य डा पीयूष पुंज ने छात्रों व उनके परिवारों को बधाई  संदेश दिया व आगे भी इसी प्रकार प्रखरता पाने के लिये प्रोत्साहित किया । खिलाड़ियों के परिवार ने प्रधानाचार्य  का धन्यवाद किया।
इसके अतिरिक्त  28 से 31 दिसंबर 2023 तक हुई कुरुक्षेत्र यूनिवर्सिटी मे 18वीं राष्ट्रीय मात्सोगी-डो चैम्पियनशिप-23 में 10साल से कम आयु व 25 किलोग्राम से कम भार वर्ग में लड़कियों की मात्सोगी-डो प्रतियोगिता में स्कूल की छात्रा  दिव्यांशी ने रजत पदक जीत  कर स्कूल का नाम चमकाया ।
प्रधानाचार्य डॉ पीयूष पुंज  ने बताया की विद्यालय का प्रयास रहता है कि छात्रों को हर संभव सुविधा प्रदान की जाए, जिससे वह शिक्षा के क्षेत्र के साथ-साथ खेलों के क्षेत्र में भी सफलता प्राप्त करें तथा हमारे क्षेत्र के साथ-साथ हमारे देश का भी नाम रोशन करें।

Post a Comment

Previous Post Next Post