कालका 3 जनवरी ( विपुल मंगला ) : पार्षद संजीव कौशल ने बताया कि 19 वी नेशनल टाई कवांडो चैंपियनशिप में जो उड़ीसा राज्य में खेली गई थी उसमें बिटना सीनियर सेकंडरी सरकारी स्कूल कालका के बच्चों ने गोल्ड ,सिल्वर ,ब्रॉन्ज मैडल जीतकर कालका शहर और अपने माता पिता का नाम रोशन किया।उन्होंने कहा उनको बहुत खुशी हुई कि सरकारी स्कूल के बच्चे भी खेलों में नाम कमा रहे है और इनके माता पिता भी बच्चों का हौंसला बढ़ा रहे है। बच्चीयों को इतनी दूर भेजकर प्रोत्साहित कर रहे हैं । उन्होंने कहा कि जो बच्चा खेलों में आगे होता है वह पढ़ाई में भी आगे होगा । जब बच्चा खेलता हैं तो वह बच्चा जब किसी भी फील्ड में जायेगा उसका दिमाग हमेशा एक्टिव रहेगा।
19 वी नेशनल टाई कवांडो चैंपियनशिप के विजेता छात्रों के नाम इस प्रकार है रूपांशी डोडी पुत्री लोकराज डोडी ने गोल्ड मेडल , अवनीत कौर ने गोल्ड मैडल,खुशी विराट पुत्री परदीप विराट ने गोल्ड मेडल,जसमीन डोडी पुत्री यादविंदर डोडी ने सिल्वर मेडल, खुश्बू ने सिल्वर मेडल, मुनीशा ने सिल्वर मेडल, सैफाली ने ब्रॉन्ज मैडल,चाहत ने ब्रॉन्ज मेडल, बबली ने ब्रॉन्ज मेडल जीता। वार्ड नं 7 से रुपांशी डोडी पुत्री लोकराज डोडी ने गोल्ड मेडल जीतने की खुशी में सभी बेटियों को पार्षद संजीव कौशल और मोनिका धनोवा बूथ (अध्यक्ष) ने कालका कॉलेज ग्राउंड में सम्मानित किया।इस मौके पर टाई कवांडो की अध्यापिका कविता भी मौजूद रही। पार्षद संजीव कौशल ने कहा प्रशासन से या उनसे किसी भी प्रकार की मदद की जरूरत होगी वह हमेशा तैयार रहेंगे।उन्होंने कहा कि खिलाड़ियों की एक नर्सरी तैयार की जाती है जिसमें खिलाड़ियों को डाइट के पैसे दिए जाते हैं। डाइट के पैसे दिलवाने में भी है वह मदद करेंगे। संजीव कौशल ने कहा सभी बच्चीयों के माता पिता को बधाई देते हूं जो क्षेत्र का नाम रोशन करवाने में उनका सहयोग दे रहे है और आगे भी करते रहेंगे। कालका की लड़कियों ने विभिन्न मेडल जीतकर साबित कर दिया लड़कियां किसी से कम नहीं होती है।उनके माता पिता अपनी बेटियो पर गर्व महसूस कर रहे हैं।
Post a Comment