पिंजौर ब्लॉक के गांव मढावाला पहुंचने पर विकसित भारत संकल्प यात्रा जनसंवाद का हुआ भव्य स्वागत
: कालका की पूर्व विधायिका ने उपस्थितजनों को विकसित भारत की दिलवाई शपथ
रिपोर्ट , पिंजौर : विपुल मंगला
विकसित भारत संकल्प यात्रा जनसंवाद का पिंजौर ब्लॉक के गांव मढ़ावाला के सामुदायिक केंद्र में पहुंचने पर गांव के सरपंच हरबंस लाल और अन्य गणमान्य व्यक्तियों ने यात्रा का भव्य स्वागत किया। कालका की पूर्व विधायिका लतिका शर्मा ने विकसित भारत संकल्प यात्रा जनसंवाद में मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की।
इस अवसर पर तहसीलदार विवेक, पंचायत समिति के वाईस चेयरमैन रामकिशन, प्रदेश किसान मोर्चा के सदस्य रामदयाल नैगी, शिव कुमार शिवजी तथा अन्य गणमान्य व्यक्ति मौजूद थे।
गांव मढ़ावाला में ग्रामीणों ने भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लाईव भाषण एलईडी के माध्यम से सुना।
कार्यक्रम का शुभारंभ राजकीय मिडल मढ़ावाला की छात्राओं द्वारा स्वागत गीत से किया गया। स्कूली बच्चों ने हरियाणवी डांस एवं देशभक्ति के गीतों से सबका मन मोह लिया। लतिका शर्मा ने विभिन्न प्रतियोगिताओं के विजेता बच्चों को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया।
लतिका शर्मा ने ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कहा कि विकसित भारत संकल्प यात्रा पूरे देश में चल रही है, जिसका उद्देश्य लोगों की समस्याओं का निवारण व केंद्र व राज्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं को पंक्ति में खंडे अंतिम व्यक्ति तक पंहुचाना है। उन्होंने कहा कि बीजेपी को तीन राज्यों में प्रचंड बहुमत मिला है और जनता ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की नीतियों में अपना विश्वास व्यक्त किया है। लतिका ने गांववासियों से आने वाले चुनावों में अपना मत बीजेपी के पक्ष में डालने और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को तीसरी बार भारत का प्रधानमंत्री बनाने का आशीर्वाद दें। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल का सपना है कि गरीबों को पक्की छत मिले, इसके लिए सरकार लगातार प्रयासरत है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जनता के लिए दोबारा फिर फ्री राशन देने का ऐलान किया है। उनकी मन्शा है कि देश का कोई भी नागरिक भूखे पेट ना रहे। जल जीवन मिशन के अंतर्गत हर घर को नल से जल देने का कार्य किया गया है। उन्होंने गांव के सरंपच, नंबरदार व बीजेपी के कार्यकर्ताओं व नेताओं से अपील की सरकार और प्रशासन आपके द्वार है। अपनी समस्याओं का समाधान करवाएं और जनकल्याणकारी योजनाओं से जुड़कर उनका लाभ उठाए।
इस अवसर पर लतिका शर्मा ने उपस्थितजनों को विकसित भारत की शपथ दिलवाई।
इस अवसर पर लतिका शर्मा ने पीएम मातृ वंदन योजना, अटल पैंशन, वृद्वावस्था सम्मान भत्ता, आयुष्मान/चिरायु कार्ड, बीपीएल, स्वस्थ बालक स्पर्धा, उज्जवला योजना और अन्य कल्याणकारी योजनाओं के लाभाथियो को योजनाओं के सर्टिफिकेट प्रदान किए।
इस अवसर पर विकसित भारत संकल्प यात्रा जनसंवाद एलईडी वैन के माध्यम से गाँववसियों को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का रिकॉर्डेड भाषण दिखाया और सुनाया गया। इसके अलावा केंद्र और राज्य सरकार की विभिन्न जन कल्याणकारी योजनाओं को डाक्यूमेंट्री के माध्यम से दर्शाया गया जिससे लोग लाभान्वित हुए।
एलईडी वैन जिला के सभी गांवों में केंद्र और राज्य सरकार के अब तक के कार्यकाल में हुए अभूतपूर्व विकास कार्यों को जन-जन तक पहुँचाएगी। यह वैन प्रत्येक दिन में दो गांवों को कवर करेगी। इसके पश्चात अगले चरण में सभी वार्डों को भी कवर किया जाएगा। विकसित भारत संकल्प यात्रा जनसंवाद का उद्देश्य सरकार की विभिन्न योजनाओं की जानकारी जन जन तक पहुंचाने के साथ साथ मौके पर ही लाभार्थियों को योजनाओं का लाभ देना है । ताकि कोई भी पात्र लाभार्थी लाभ से वंचित ना रहे।
Post a Comment